
किशोर यूजर्स को खतरनाक कंटेंट से बचाएगी इंस्टाग्राम, 'टेक अ ब्रेक' फीचर भी मिलेगा
क्या है खबर?
इंस्टाग्राम पर कम उम्र वाले यूजर्स के लिए नए सेफ्टी फीचर्स शामिल किए जाएंगे।
इंस्टाग्राम किशोर यूजर्स को खतरनाक कंटेंट से बचाने के लिए नए बदलाव करने वाली है, साथ ही उन्हें प्लेटफॉर्म से ब्रेक लेने के लिए भी कहा जाएगा।
नए बदलावों की जानकारी फेसबुक के वाइस प्रेसीडेंट ऑफ ग्लोबल अफेयर्स निक क्लेग ने दी है।
इंस्टाग्राम पर मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालने के आरोप लगते रहे हैं, जिन्हें लेकर कंपनी ने नए फीचर्स की जानकारी दी है।
फीचर्स
किशोर यूजर्स के लिए कंटेंट की मॉनीटरिंग
क्लेग ने CNN को बताया, "हम कुछ ऐसा लाने जा रहे हैं, जिसके साथ बड़ा बदलाव और अंतर देखने को मिलेगा। अगर हमारा सिस्टम पाएगा कि किशोर यूजर्स एक ही तरह के कंटेंट को बार-बार देख रहे हैं, जो उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है तो उन्हें दूसरा कंटेंट देखने के लिए पुश किया जाएगा।"
उन्होंने यह भी बताया है कि कंपनी इंस्टाग्राम किड्स ऐप लाने की अपनी योजना रोक रही है और पैरेंट्स को ज्यादा विकल्प दे रही है।
फीचर
इंस्टाग्राम से ब्रेक लेने का विकल्प मिलेगा
फोटो शेयरिंग ऐप में जल्द किशोर यूजर्स को नया 'टेक अ ब्रेक' फीचर दिया जाएगा।
इस फीचर के साथ यूजर्स को ऐप का इस्तेमाल करने के दौरान ब्रेक लेने की सलाह मिलेगी।
क्लेग ने अभी यह नहीं बताया है कि नए फीचर को कब तक रोलआउट किया जाएगा।
The Verge की ओर से किए गए एक सवाल के जवाब में फेसबुक स्पोक्सपर्सन ने कहा कि नया फीचर अभी टेस्ट नहीं किया जा रहा है लेकिन जल्द इसकी टेस्टिंग शुरू होगी।
फैसला
इंस्टाग्राम किड्स ऐप नहीं लाएगी कंपनी
फोटो शेयरिंग ऐप ने एक ब्लॉग पोस्ट में इंस्टाग्राम किड्स ऐप का डिवेलपमेंट रोकने की बात कही है।
इंस्टाग्राम ने लिखा, "हमें लगता है कि इंस्टाग्राम किड्स सही दिशा में एक कदम है लेकिन हम इसपर काम रोक रहे हैं।"
कंपनी ने कहा है कि पैरेंटल सुपरविजन टूल्स पर काम जारी रहेगा और इंस्टाग्राम जैसी ऐप्स पर बच्चों की ओर से की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी पैरेंट्स को मिलती रहेगी।
लिमिट्स
गालियों और भद्दे कॉमेंट्स से बचाने वाला फीचर
यूजर्स को नफरत भरे कॉमेंट्स और गालियों से बचाने के लिए पावरफुल टूल हाल ही में इंस्टाग्राम में शामिल किया गया है।
लिमिट्स नाम के इस फीचर की मदद से कंटेंट क्रिएटर्स और बाकी यूजर्स अनजान अकाउंट्स से आने वाले गालियों वाले कॉमेंट्स को रोक सकेंगे।
कंपनी ने बताया है कि एकसाथ आने वाले गालियों वाले और नफरत से जुड़े कॉमेंट्स को लिमिट्स फीचर के साथ फिल्टर किया जा सकेगा।
यूजर्स यह फीचर सेटिंग्स में जाकर इनेबल कर सकते हैं।
शर्त
ऐप में अपना बर्थडे बताना जरूरी
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को ऐप पर सुरक्षित सोशल मीडिया अनुभव देना चाहती है और इस दिशा में कदम उठा रही है।
प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने और यूजर्स को सेफ्टी फीचर्स का फायदा देने के लिए इंस्टाग्राम अब यूजर्स से उनका बर्थडे पूछ रही है।
अगर यूजर्स ऐप का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें अपना बर्थडे शेयर करना ही होगा। ऐसा ना करने की स्थिति में उन्हें मिलने वाले फीचर्स कम कर दिए जाएंगे।