क्या व्हाट्सऐप ग्रुप्स की जगह लेंगी कम्युनिटीज? नया फीचर टेस्ट कर रही है कंपनी
क्या है खबर?
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप में यूजर्स को ढेरों नए फीचर्स मिलते वाले हैं, जिनकी टेस्टिंग बीटा वर्जन में चल रही है।
ऐप के सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले फीचर्स में व्हाट्सऐप ग्रुप्स भी शामिल है लेकिन इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है।
व्हाट्सऐप ग्रुप्स की जगह नया कम्युनिटीज फीचर ले सकता है, जिसकी टेस्टिंग से जुड़ी रिपोर्ट्स सामने आई हैं।
कंपनी नए फीचर पर काम कर रही है और इससे जुड़ी जानकारी APK 'टियरडाउन' से मिली है।
रिपोर्ट
ग्रुप फीचर के साथ कम्युनिटीज का विकल्प
व्हाट्सऐप नए फीचर पर काम कर रहा है, जो XDA डिवेलपर्स की ओर से किए गए APK 'टियरडाउन' कोड में सामने आया है।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कम्युनिटी नाम का यह फीचर मौजूदा व्हाट्सऐप ग्रुप्स फीचर के साथ काम करेगा।
व्हाट्सऐप बीटा वर्जन 2.21.21.6 के APK एनालिसिस से नया कोड सामने आया है।
व्हाट्सऐप अपडेट्स ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo की मानें तो कम्युनिटीज ग्रुप्स को ऑर्गनाइज करने का एक तरीका हो सकती हैं।
फीचर
कम्युनिटीज का हिस्सा हो सकते हैं व्हाट्सऐप ग्रुप्स
रिपोर्ट में कहा गया है कि कम्युनिटीज ग्रुप्स को मैनेज करने का तरीका लेकर आ सकती हैं।
नए फीचर के साथ यूजर्स को कम्युनिटी के अंदर ग्रुप्स होस्ट करने का विकल्प भी मिल सकता है।
हालांकि, यह फीचर कैसे काम करेगा, इससे जुड़ी साफ जानकारी सामने नहीं आई है।
कयास ये भी लग रहे हैं कि कम्युनिटीज पूरी तरह नया फीचर ना होकर ग्रुप्स हैंडल करने का विकल्प देने वाला इंप्रूवमेंट हो सकती हैं।
बदलाव
ग्रुप्स पर बेहतर कंट्रोल भी दिया जाएगा
XDA डिवेलपर्स ने कहा है कि ग्रुप्स फीचर के साथ काम करने वाले नए कम्युनिटीज विकल्प के साथ ग्रुप्स पर बेहतर कंट्रोल मिल सकता है।
कयास लगाए गए हैं कि इस फीचर के साथ ग्रुप ओनर्स या 'कम्युनिटी ओनर' और 'कम्युनिटी मैनेजर्स' जैसे नए रोल यूजर्स को दिए जा सकते हैं।
इसके अलावा नया फीचर बड़ी कम्युनिटी के साथ मेसेजिंग का विकल्प भी दे सकता है, जो विकल्प अब तक व्हाट्सऐप में नहीं मिलता।
सवाल
क्या व्हाट्सऐप ग्रुप्स की जगह लेंगी कम्युनिटीज?
व्हाट्सऐप ग्रुप्स फीचर ब्राजील और भारत जैसे देशों में खूब इस्तेमाल होता है, हालांकि एक ग्रुप में सीमित संख्या में ही पार्टिसिपेंट्स शामिल किए जा सकते हैं।
कम्युनिटीज फीचर के साथ मेसेजिंग ऐप यह लिमिट खत्म करते हुए ज्यादा पार्टिसिपेंट्स को एकसाथ मेसेज भेजने का विकल्प दे सकती है।
अगर ऐसा हुआ तो व्हाट्सऐप ग्रुप फीचर को सीधे कम्युनिटीज में बदला जा सकता है और कई मेसेजिंग फीचर्स को इसका हिस्सा बनाया जा सकता है।
रूम्स
व्हाट्सऐप ने मेसेंजर रूम्स शॉर्टकट हटाया
टेस्ट किए जाने वाले हर फीचर को ऐप का हिस्सा बनाया जाए, ऐसा जरूरी नहीं है।
बीते दिनों मेसेंजर रूम्स शॉर्टकट फीचर को ऐप की चैट शेयर शीट से हटा दिया गया है।
यह व्हाट्सऐप शॉर्टकट मई, 2020 में रोलआउट किया गया था और इसके साथ यूजर्स फेसबुक मेसेंजर पर 50 तक पार्टिसिपेंट्स वाला वीडियो कॉलिंग रूम बना सकते थे।
व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी ने मेसेंजर रूम्स फीचर से जुड़ा यह लिंक व्हाट्सऐप में भी शामिल किया था।