
फेसबुक मेसेंजर में नए AR ग्रुप इफेक्ट्स, वीडियो कॉल्स और रूम्स में चैटिंग होगी मजेदार
क्या है खबर?
फेसबुक एक नया ग्रुप इफेक्ट्स फीचर मेसेंजर वीडियो कॉल्स और मेसेंजर रूम्स के लिए लेकर आई है।
ग्रुप इफेक्ट्स के साथ ऐसे AR फिल्टर्स और इफेक्ट्स को ऐप का हिस्सा बनाया गया है, जिन्हें वीडियो कॉल में शामिल सभी यूजर्स पर एकसाथ अप्लाई किया जा सकेगा।
फेसबुक ने बताया है कि जल्द ही ये फिल्टर्स इंस्टाग्राम में भी रोलआउट किए जाएंगे।
फीचर कई फेज में रिलीज किया जा रहा है इसलिए सभी यूजर्स तक पहुंचने में वक्त लग सकता है।
फीचर
सभी यूजर्स को मिलेगा नया मेसेंजर फीचर
फेसबुक ने बताया है कि ग्रुप इफेक्ट्स वीडियो कॉल में शामिल सभी यूजर्स के लिए काम करेंगे और इनमें मल्टीप्लेयर गेमिंग एक्सपीरियंसेज को भी शामिल किया गया है।
शुरू में फेसबुक मेसेंजर में इस फीचर के साथ 70 से ज्यादा ग्रुप इफेक्ट्स शामिल किए जा रहे हैं, जिनकी संख्या बाद में बढ़ सकती है।
सोशल मीडिया कंपनी ने कहा है कि ग्रुप इफेक्ट्स फीचर कई फेज में ग्लोबली सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
तरीका
ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे नया ग्रुप इफेक्ट्स फीचर
नया ग्रुप इफेक्ट फीचर इस्तेमाल करने के लिए मेसेंजर ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा।
अब किसी दोस्त को वीडियो कॉल करनी होगी या फिर वीडियो रूम शुरू करना होगा।
इसके बाद स्माइली फेस आइकन पर टैप करते ही इफेक्ट्स ट्रे ओपेन हो जाएगी।
यहां से आप ग्रुप इफेक्ट्स में जाकर अपनी पसंद का इफेक्ट चुन सकते हैं। यह इफेक्ट कॉल में शामिल सभी यूजर्स के चेहरे पर अप्लाई हो जाएगा।
गेम्स
इफेक्ट्स के अलावा कई गेम्स भी शामिल
फेसबुक मेसेंजर यूजर्स को नया फीचर मिलने के बाद ना सिर्फ वे मजेदार फिल्टर्स लगा सकेंगे, बल्कि ग्रुप कॉल्स पर गेम्स भी खेल पाएंगे।
इन गेम्स में हैमबर्गर बनाने, ऑरेंज फॉक्स की रेस करने जैसे टास्क शामिल हैं।
फेसबुक स्टोरीज और रील्स बनाने वाले यूजर्स को AR इफेक्ट्स पहले ही देती रही है, जिन्हें अब वीडियो कॉल्स और रूम्स से भी जोड़ा जा रहा है।
इंस्टाग्राम और फेसबुक में लगभग एक जैसे इफेक्ट्स यूजर्स को मिल जाते हैं।
फीचर्स
मेसेंजर और इंस्टाग्राम में नए फीचर्स लाई कंपनी
फेसबुक मेसेंजर और इंस्टाग्राम में हाल ही में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनमें क्रॉस-ऐप ग्रुप कम्युनिकेशन, नए ग्रुप टाइपिंग इंडिकेटर्स और इंस्टाग्राम DMs (डायरेक्ट मेसेजेस) के लिए पोल्स शामिल हैं।
क्रॉस-ऐप ग्रुप चैट फीचर के साथ यूजर्स को इंस्टाग्राम और मेसेंजर कॉन्टैक्ट्स दोनों के साथ एक ग्रुप बनाकर चैटिंग का विकल्प दिया गया है।
वहीं, ग्रुप टाइपिंग इंडिकेटर्स दिखा देते हैं कि कब ग्रुप के कई मेंबर्स एकसाथ टाइपिंग कर रहे हैं।
इंटीग्रेशन
फेसबुक ऐप में मिलेगा कॉलिंग का विकल्प
पिछले दिनों रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मेन फेसबुक ऐप में कॉलिंग फीचर्स का इंटीग्रेशन किया जा सकता है।
यानी कि यूजर्स को मेन फेसबुक ऐप में वॉइस और वीडियो कॉलिंग का नया विकल्प मिल सकता है।
अब तक चैटिंग और वॉइस या वीडियो कॉल्स करने के लिए यूजर्स को स्टैंडअलोन ऐप फेसबुक मेसेंजर की जरूरत पड़ती है।
वहीं, नए बदलाव के बाद कॉलिंग के लिए मेसेंजर ऐप की जरूरत खत्म हो जाएगी।