
महाराष्ट्र में ओला इलेक्ट्रिक के 75 शोरूम बंद, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही। कभी ग्राहकों की शिकायतों के कारण तो कभी वाहनों की पंजीकरण संख्या में गड़बड़ी के कारण कंपनी चर्चाओं में बनी हुई है।
अब इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता के शोरूम बंद होने की खबर सामने आ रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के चल रहे लगभग 75 ओला इलेक्ट्रिक शोरूम बंद कर दिए गए हैं और 192 इलेक्ट्रिक स्कूटर जब्त किए गए हैं।
आदेश
सरकार ने दिया यह आदेश
एक रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने परिवहन विभाग को उन सभी ओला इलेक्ट्रिक डीलरशिप को बंद करने का निर्देश दिया है, जो वैध ट्रेड सर्टिफिकेट के बिना काम कर रही हैं।
राज्य के संयुक्त परिवहन आयुक्त ने 16 अप्रैल को एक ईमेल के जरिए महाराष्ट्र के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इसमें ओला इलेक्ट्रिक की जांच कर कार्रवाई को और व्यापक बनाने को कहा गया है।
निरीक्षण
निरीक्षण में मिली ये खामियां
RTO ने महाराष्ट्र में लगभग 146 ओला इलेक्ट्रिक स्टोर का निरीक्षण किया है। इनमें से 121 डीलरशिप या एक्सपीरियंस सेंटर ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं मिले। इनमें से 75 स्टोर को अब तक बंद कर दिया है।
राज्य में किसी वाहन वितरक के पास ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए, जिससे उनके माध्यम से बेचे जाने वाले वाहनों को पंजीकृत किया जा सके।
इसी कारण फरवरी की बिक्री में विसंगति थी, जिसमें ओला के दावे 25,000 की तुलना में केवल 8,647 वाहन पंजीकृत थे।
जवाब
सरकारी नोटिस पर ओला ने दिया यह जवाब
पंजीकरण में गड़बड़ी के बाद मार्च में पुणे और मुंबई जैसे शहरों में परिवहन विभाग द्वारा कई निरीक्षण किए गए।
परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा है कि ओला के कई अनुभव केंद्र बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के चल रहे थे। उनमें से कुछ तो आपस में ट्रेड सर्टिफिकेट भी साझा करते पाए गए।
परिवहन विभाग ने ओला इलेक्ट्रिक को नोटिस भेजा, जिसके जवाब में कंपनी ने कहा है कि वह ट्रेड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया में है।