ओला स्कूटर्स पर इस महीने भी जारी है 'बॉस सेल', जानिए कितना मिल रहा फायदा
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक ने दिवाली के बाद भी S1 रेंज पर 'बॉस ऑफ ऑल सेविंग्स' ऑफर की पेशकश को इस महीने भी जारी रखा है। यह कंपनी के चल रहे सबसे बड़े ओला सीजन सेल (BOSS) अभियान का हिस्सा है।
ग्राहक ओला S1 स्कूटर की खरीद पर 15,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
कंपनी का दावा है कि इसके अलावा पेट्रोल संचालित स्कूटर की तुलना में ईंधन पर सालाना 30,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
कीमत
इतनी है ओला S1 रेंज की कीमत
S1 रेंज में S1 प्रो, S1 एयर और S1 X स्कूटर शामिल हैं, जो 2kWh, 3kWh और 4kWh बैटरी विकल्पों में आते हैं। S1 X 151 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम है और शुरुआती कीमत 74,999 रुपये है।
S1 प्रो सिंगल चार्ज में 195 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है और शुरुआती कीमत 1.19 लाख रुपये है।
दूसरी तरफ S1 एयर 151 किलोमीटर की रेंज देता है और शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
बिक्री
छूट से पिछले महीने बढ़ी बिक्री
अक्टूबर में अपने स्कूटर्स पर 25,000 रुपये तक के फेस्टिव ऑफर पेश किए जाने के बाद ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में उछाल आया है।
अक्टूबर में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने 41,605 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। उसने 30 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी हासिल करते हुए पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है।
यह सालाना आधार पर 74 फीसदी और मासिक आधार पर 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है। ओला ने अगस्त में 27,615 और सितंबर में 24,716 स्कूटर बेचे थे।