एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द मिलेंगे नए रंग और फीचर, जानिए कब देगा दस्तक
क्या है खबर?
एथर एनर्जी अपने 450 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, स्कूटर में 2 नई कलर स्कीम पेश की जा सकती हैं।
नए रंग विकल्प- डार्क नेवी ब्लू और यलो हो सकता है, जो रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर से प्रेरित हैं।
इसके अलावा, जनरेशन-3 450 सीरीज में मैजिक ट्विस्ट फीचर और कुछ अन्य सुविधाएं मिलने की संभावना है। बदलावों के साथ स्कूटर को जनवरी, 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
बढ़ोतरी
नए साल से बढ़ेगी स्कूटर की कीमत
450 मॉडल लाइनअप एथर 450X से शुरू होती है, जिसे 2 वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें एक वेरिएंट 2.9kWh बैटरी से लैस है, जबकि दूसरे में 3.7kWh का बैटरी पैक मिलता है।
दोनों क्रमश: 111 और 150 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती हैं। इसकी टॉप स्पीड स्पीड 90 किमी/घंटा है।
इन मॉडल्स की कीमत क्रमशः 1.41 लाख रुपये और 1.55 लाख रुपये है। नए साल से कंपनी इसकी कीमत में 6,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर रही है।
IPO
कंपनी ला रही IPO
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ने इस साल की शुरुआत में आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) के लिए अनुरोध प्रस्तुत किया था, जिसे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से मंजूरी मिल गई है।
एथर एनर्जी द्वारा प्रस्तावित IPO में इसके प्रमोटर्स और निवेशक शेयरधारकों द्वारा 2.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) के साथ-साथ 3,100 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयर जारी करना शामिल है।
IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग महाराष्ट्र में प्लांट लगाने में किया जाएगा।