
फ्लिपकार्ट सिंगापुर से भारत लाएगी अपना मुख्यालय, जल्द IPO करेगी लॉन्च
क्या है खबर?
वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अब सिंगापुर से अपना मुख्यालय भारत में लाने की तैयारी कर रही है।
यह फैसला उसके आगामी IPO से पहले लिया गया है। कंपनी ने इसे एक स्वाभाविक कदम बताया है, जो भारत के बढ़ते डिजिटल बाजार और संचालन से मेल खाता है।
बता दें कि फ्लिपकार्ट की स्थापना 2007 में बेंगलुरु में हुई थी और 2011 में उसने सिंगापुर में मुख्यालय स्थानांतरित किया था।
वापसी
देश लौट रहे हैं बड़े भारतीय स्टार्टअप
फ्लिपकार्ट से पहले जेप्टो, ग्रो और फोनपे जैसे बड़े स्टार्टअप भी अपना मुख्यालय भारत ला चुके हैं।
यह बदलाव उन्हें बेहतर वैल्यूएशन और घरेलू शेयर बाजार में लिस्टिंग का मौका देगा। फ्लिपकार्ट की तरह ही रेजरपे, पाइन लैब्स और इनमोबी जैसी कंपनियां भी अब भारत में अपने ऑपरेशन बढ़ा रही हैं।
भारत सरकार की 'इज ऑफ डूइंग बिजनेस' नीति और मजबूत विजन से कई कंपनियां भारत की ओर लौट रही हैं।
योजना
भारत में लिस्ट करने की योजना
फ्लिपकार्ट के इस फैसले के पीछे वॉलमार्ट की भारत को लेकर बड़ी योजना है।
वॉलमार्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि कंपनी अगले कुछ वर्षों में फ्लिपकार्ट और फोनपे को भारत में शेयर बाजार में लिस्ट करने की तैयारी कर रही है। फोनपे पहले ही इस दिशा में काम शुरू कर चुकी है।
फ्लिपकार्ट का यह कदम न केवल निवेशकों को आकर्षित करेगा, बल्कि भारतीय बाजार में उसकी पकड़ को भी मजबूत बनाएगा।