
झारखंड: गुमला में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, JJMP कमांडर समेत 3 नक्सली ढेर
क्या है खबर?
झारंखड के गुमला में शनिवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 नक्सलियों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके से इंसास, AK-47 राइफल समेम भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। इलाके में अभी भी नक्सलियों से मुठभेड़ जारी है। ऐसे में मृतकों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है। यह मुठभेड़ पुलिस की ओर से नक्सलियों के सफाए के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
मुठभेड़
किस तरह हुई मुठभेड़?
पुलिस ने बताया कि घाघरा जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए है। इस पर गुमला पुलिस और झारखंड जगुआर का संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के आमने-सामने होने पर कई राउंड गोली चली और मुठभेड़ में JJMP कमांडर समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया गया। मुठभेड़ के बाद बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पृष्ठभूमि
बोकारो में ढेर किए गए थे 2 नक्सली
बता दें कि बोकारो में पुलिस और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर किए गए थे। पुलिस ने मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी को भी ढेर किया था। इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के एक जवान के भी घायल होने की सूचना थी। बोकारो में ही इसी साल अप्रैल में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में 1 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली विवेक को ढेर कर दिया था।