
नागपुर हिंसा में 69 गिरफ्तार, कथित मास्टरमाइंड पर राजद्रोह का मुकदमा; सैकड़ों संदिग्धों की तलाश जारी
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा के बाद अब कार्रवाई का दौर जारी है। पुलिस ने कथित मास्टरमाइंड फहीम खान के ऊपर राजद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं, सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी की जा रही है और 140 आपत्तिजनक पोस्ट की पहचान की गई है, जिन्हें हटाने के लिए संबंधित प्लेटफॉर्म को नोटिस जारी किए गए हैं।
पुलिस ने अब तक 69 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मास्टर माइंड
फहीम समेत 6 पर देशद्रोह की धाराओं में FIR
नागपुर दंगे के कथित मास्टरमाइंड फहीम पर पुलिस ने साइबर सेल में दर्ज FIR में भारत की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।
सोशल मीडिया पर किए गए भड़काऊ पोस्ट के संबंध में नागपुर पुलिस की साइबर सेल की ओर से 4 FIR दर्ज की गई है। इनमें से एक में देशद्रोह की धाराएं लगाई गई हैं। इसमें फहीम समेत 6 अन्य को आरोपी बनाया गया है।
बांग्लादेश
हिंसा का कथित बांग्लादेश संबंध आया सामने
नागपुर हिंसा में कथित तौर पर बांग्लादेश संबंध भी सामने आया है। साइबर सेल ने हिंसा भड़काने वाले जिन आपत्तिजनक पोस्ट की पहचान की है, उनमें से कुछ बांग्लादेश से पोस्ट किए गए थे।
साइबर सेल ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 79(3)(B) के तहत ऐसे पोस्ट को तुरंत हटाने के लिए नोटिस जारी किया है। वहीं, इन अकाउंट्स का संचालन करने वालों की पहचान जारी करने के लिए भी नोटिस जारी किया गया है।
बयान
कलेक्टर बोले- स्थिति सामान्य, कुछ हिस्सों में कर्फ्यू
समाचार एजेंसी ANI से नागपुर कलेक्टर विपिन इटनकर ने कहा, "स्थिति सामान्य है, लेकिन कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगाया गया है। हम इस मामले में पुलिस के संपर्क में हैं। सरकार वर्तमान में नागरिक संपत्ति को हुए नुकसान का आकलन कर रही है और प्रभावित लोगों को मुआवजा देगी। शुरुआती आकलन के मुताबिक, 50-60 दोपहिया वाहन, 10-15 चार पहिया वाहन, क्रेन और 5-10 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। पंचनामा बनाने वाली टीम काम पर लगी हुई है।"
FIR
उपद्रवियों की तलाश में 18 टीमें, औरंगजेब कब्र की सुरक्षा बढ़ाई गई
हिंसा में शामिल लोगों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 18 विशेष टीमें बनाई हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक 200 आरोपियों की पहचान कर ली गई है और CCTV फुटेज के आधार पर 1,000 अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है।
वहीं, खुल्दाबाद में औरंगजेब की कब्र के आसपास लोहे की बड़ी चादरें लगाकर सुरक्षा बढ़ाई गई है। पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।
हिंसा
नागपुर में क्यों भड़की हिंसा?
दरअसल, 17 मार्च को औरंगजेब की कब्र ढहाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने नागपुर के महाल में विरोध प्रदर्शन किया था।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने औरंगजेब की फोटो जलाई और हरे रंग के कपड़े घास भरकर उसे भी जलाया। इस दौरान आरोप लगे कि इस चादर पर कुरान की आयतें लिखी थीं।
इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने VHP के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और शाम होते-होते हिंसा भड़क गई।