इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिक्री में पिछले महीने शीर्ष पर पहुंची बजाज, जानिए कैसी रही बिक्री
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिक्री में बजाज पिछले महीने TVS मोटर और ओला इलेक्ट्रिक को पछाड़ कर पहले पायदान पर पहुंच गई है।
वाहन पोर्टल के अनुसार, पिछले महीनों में लगातार शीर्ष पर रहने वाली ओला अब तीसरे स्थान पर खिसक गई है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी में पिछले महीने लगभग 19 प्रतिशत तक गिरावट आई है।
आंकड़ों के अनुसार, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में पिछले महीने सभी कंपनियों ने कुल 73,316 वाहन बेचे हैं।
आंकड़े
पूरे साल की बिक्री में कहां है बजाज का स्थान?
बजाज ने पिछले महीने कुल 18,276 चेतक इलेक्ट्रिक बेचकर EV बाजार में एक चौथाई हिस्सेदारी हासिल की है।
दिसंबर में भले ही वह सबसे ज्यादा बिक्री वाली शीर्ष कंपनी रही हो, लेकिन 2024 में 1.93 लाख बिक्री के साथ तीसरे पायदान पर रही है।
पिछले महीने TVS मोटर 17,212 i-क्यूब स्कूटर बेचकर दूसरे पायदान पर रही है। इसी प्रकार वह 2024 में 2.2 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बेचकर दूसरी सबसे बड़ी कंपनी रही है।
कुल बिक्री
पिछले साल कितने बिके इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन?
हर महीने शीर्ष पर रहने वाली ओला इलेक्ट्रिक ने दिसंबर में केवल 13,769 स्कूटर बेचकर तीसरे पायदान पर रही है।
दूसरी तरफ 2024 में कंपनी ने 4 लाख से अधिक वाहन बेचकर शीर्ष स्थान हासिल किया है। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली EV निर्माता है।
उसकी पिछले साल देश में बिके कुल 11.4 लाख वाहनों में 59 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही है। एथर एनर्जी दिसंबर, 2024 में 10,421 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचकर चौथे पायदान पर रही है।