Page Loader
इलेक्ट्रिक वाहनाें की कीमत में आ रही गिरावट, जानिए क्या है कारण 
इलेक्ट्रिक कारों पर 3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इलेक्ट्रिक वाहनाें की कीमत में आ रही गिरावट, जानिए क्या है कारण 

Dec 31, 2024
04:04 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके पीछे अतिरिक्त स्टॉक, कंपोनेंट की कम लागत और कॉर्पोरेट औसत ईंधन दक्षता (CAFE) नियम जैसे कई कारण शामिल हैं। इसके चलते इलेक्ट्रिक कार और दोपहिया वाहनों की कीमतों में कटौती दिख रही है। टाटा नेक्सन EV और XUV400 EV जैसी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कारों पर 3 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर मॉडल के आधार पर 10-20 फीसदी तक छूट है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर 

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर इतनी मिल रही छूट

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प विदा V1 प्रो और V1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर क्रमशः 25,000 रुपये और 10,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है। फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर 2,500 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक की छूट है। एथर एनर्जी के रिज्टा स्कूटर पर 3,000 रुपये से 6,700 रुपये के बीच और 450 पर 5,000 रुपये से 7,000 रुपये के बीच छूट मिल रही है।

एक्सचेंज बोनस 

इतना हो गया है एक्सचेंज बोनस 

इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जा रही छूट का ज्यादा हिस्सा वाहन निर्माता दे रहे हैं, जबकि डीलरशिप एक छोटे हिस्से का योगदान दे रहे हैं। इस दौरान एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये तक पहुंच गया है, जिसमें 3,000 से 5,000 रुपये के बीच व्यापार छूट होती है। जानकारों की मानें तो यह छूट त्योहारी सीजन के बचे हुए प्रमोशन और अधिक उत्पादन के कारण बचे अतिरिक्त स्टॉक की वजह से मिल रही है।