इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिक्री में ओला फिर अव्वल, जानिए कितने बेचे
त्योहारी सीजन में अच्छे ऑफर्स के चलते कम सब्सिडी के बावजूद पिछले महीने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है। इस दौरान 1.39 लाख EVs बेचे गए हैं और यह आंकड़ा इस साल में मार्च में बेचे गए 1.40 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के बाद दूसरे नंबर पर है। अक्टूबर में 41,605 बिक्री के साथ ओला इलेक्ट्रिक पहले पायदान पर रही है। यह अगस्त में बिके 27,615 और सितंबर में 24,716 बिक्री की तुलना में मासिक बढ़त है।
दूसरे पायदान पर पहुंची TVS
पिछले महीने बिक्री में TVS मोटर ने बजाज को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। कंपनी ने अक्टूबर, 2023 में बिके 16,507 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तुलना में अक्टूबर में 29,890 की बिक्री दर्ज की है, जो सालाना आधार पर 81 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। तीसरे पायदान पर रही बजाज ने त्योहारों में रिकॉर्ड 28,188 की बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल इसी महीने में बिके 9,070 बजाज चेतक की तुलना में 211 प्रतिशत अधिक है।
एथर चाैथे स्थान पर बरकरार
एथर एनर्जी ने अक्टूबर में 15,984 की बिक्री दर्ज कर चाैथे पायदान पर बरकरार है, यह आंकड़ा अक्टूबर, 2023 में बिके 8,484 EVs की तुलना में 88 प्रतिशत अधिक है। 5वें नंबर पर रहने वाली विदा इलेक्ट्रिक ने अक्टूबर में 7,309 के साथ अपनी अब तक की सबसे अच्छी मासिक बिक्री दर्ज की है। छठे पायदान पर रहने वाली ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अक्टूबर में 3,981 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं, जो पिछले साल अक्टूबर में बिके 4,184 से कम है।