कैसे काम करती है कार में लगी पावर विंडो, जानें इसके फायदे और नुकसान
हम सभी ने अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में न जाने कितनी ही बार कारों में लगी पावर विंडो का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन शायद ही कभी इस शानदार फीचर या इससे जुड़ी तकनीक पर ध्यान दिया होगा। बटन से चलने वाली यह विंडो न सिर्फ इस्तेमाल करने में आसान होती है, बल्कि इसे कई तरह से ऑपरेट किया जा सकता है। तो चलिए रोजाना कारों में इस्तेमाल होने वाले इस फीचर्स के बारे में आज विस्तार से जानते हैं।
क्या होती है पावर विंडो?
कारों की खिड़कियां जिन्हें बटन की सहायता से खोला या बंद किया जा सकता है, पावर विंडो कहलाती हैं। पावर विंडो को पहली बार 1941 में फोर्ड मोटर्स द्वारा पेश किया गया था। वहीं, पावर विंडो पाने वाली पहली कारें लिंकन कस्टम और पैकार्ड कस्टम सुपर 180 थीं। शुरुआती दौर में यह आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज के तौर पर आया, जिसे कार खरीदने के बाद लगाया जा सकता था, लेकिन बाद में पावर विंडो ने पारंपरिक मैनुअल हैंडल की जगह ले ली।
कैसे काम करती है पावर विंडो?
पावर विंडो को पुश बटन से नियंत्रित किया जाता है। कार में 20 amp का सर्किट सिस्टम होता है, जो बिजली या बैटरी द्वारा नियंत्रित होता है। इसी से पावर विंडो को भी बिजली मिलती है। यदि इसमें कोई समस्या है, तो मैकेनिक को सर्किट सिस्टम के अंदर या बैटरी बैकअप की जांच करने की आवश्यकता होती है। पावर विंडो को चार अलग-अलग कंट्रोल बटन के अलावा ड्राइवर के द्वारा भी कंट्रोल किया जा सकता है।
क्या है इसके फायदे?
1. यह ड्राइवर को अपनी उंगलियों के स्पर्श से खिड़कियों को नियंत्रित करने की अनुमति देता है। 2. हाथ में चोट लगने पर या अन्य शारीरिक परेशानियों में लोगों आसानी से खिड़कियों को ऑपरेट कर सकते हैं। 3. गाड़ी को चलाते समय भी ड्राइवर आसानी से खिड़कियों को नियंत्रित कर सकते हैं। 4. पीछे की सीट पर बच्चे होने की स्थिति में यह फीचर बहुत मददगार होता है, क्योंकि ड्राइवर इसे अपने सीट से ही नियंत्रित कर सकता है।
नुकसान को नहीं किया जा सकता नजरअंदाज
वैसे तो पावर विंडो के बहुत सारे फायदे हैं, लेकिन कुछ मामलों में इसमें कुछ कमियां भी हो सकती हैं। चूंकि यह बैटरी या बिजली से चलती है, इसलिए हमेशा इसके काम न करने या टूटने के जोखिम बना रहता है। पावर विंडो फेल होने की स्थिति में कोई विंडो को खोल या बंद नहीं कर सकता है जिससे बहुत समस्या हो सकती है। साथ ही पावर विंडो अचानक काम करना बंद कर सकती है।
क्यों अपनाना चाहिए हमें पावर विंडो?
कार मॉडलों में इन दिनों पावर विंडो एक आम विकल्प है। हाई रेंज और मिड रेंज विकल्पों में यह फीचर्स अक्सर देखने को मिलता है। इसके अलावा कम रेंज वाली कारों में इसे अलग से लगाया जा सकता है। पावर विंडो न सिर्फ हमें एक आरामदायक यात्रा का अनुभव कराती है, बल्कि पीछे बैठे बच्चों के लिए भी यह काफी सुरक्षित है। इस तरह पावर विंडो कार के जरूरी फीचर्स में से एक बन जाती है।