कारों में मिलने वाली सनरूफ और मूनरुफ कैसे हैं एक-दूसरे से अलग, विस्तार से समझें
आपने कारों में फीचर्स के रूप में मिलने वाले सनरूफ या मूनरुफ के बारे में जरूर सुन होगा। कारों की छत पर स्थित यह कांच की खिड़की ज्यादातर लग्जरी कारों में आपको देखने को मिलती हैं। पर क्या आप जानते हैं कि इन रूफ्स को बनाने के पीछे का क्या उद्देश्य है और समान से दिखने वाले इन सनरूफ और मूनरुफ में क्या अंतर होता है? तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या होती हैं सनरूफ और मूनरुफ ?
सनरूफ और मूनरुफ कार की छत पर बनी कांच या फाइबर ग्लास की खिड़की होती है जो कार के केबिन में धूप और ताजी हवा को अंदर आने की अनुमति देती है। इसके अलावा आप इसकी मदद से ड्राइविंग के दौरान खुले आसमान का मजा भी ले सकते हैं। सनरूफ आम तौर पर कांच या धातु से बना होता है, जबकि मूनरूफ टिंटेड ग्लास का एक टुकड़ा है जो हेडलाइनर और छत के बीच स्लाइड करता है।
कितने तरह की होती हैं सनरूफ और मूनरुफ?
भारत में मिलने वाली कारों में कई तरह के सनरूफ और मूनरुफ मिलती हैं। जहां मूनरुफ ज्यादातर एक ही तरह की होती है। वहीं सनरुफ के कुल आठ टाइप भारतीय बाजार में मौजूद हैं। इनमें सोलर सनरुफ, पैनोरमिक सनरुफ, मूनरुफ सनरुफ, इन-बिल्ट सनरुफ, स्पॉइलर सनरुफ और पॉप-अप सनरुफ शामिल है। इनमें सबसे ज्यादा फेमस पैनोरमिक सनरुफ है, जिसे मल्टी पैनल सनरुफ भी कहा जाता है। यह कार की छत के ज्यादातर पार्क को ग्लास से कवर करता है।
दोनों में क्या है अंतर?
सनरूफ आमतौर पर सॉलिड रंग का पैनल होती है जिसे मैन्युअल रूप से ऊपर की ओर खोला या हटाया जा सकता है। सनरूफ एक अपारदर्शी मेटल पैनल है और जब तक इसे खोला न जाए इसके माध्यम से ऊपर नहीं देखा सकते हैं। वहीं, दूसरी ओर मूनरूफ एक प्रकार का सनरूफ ही है, जो एक पारदर्शी ग्लास पैनल है। इसे खोला या हटाया नहीं जा सकता है। हालांकि, अब ऐसे मूनरुफ भी मौजूद हैं जिसे स्लाइड किया जा सकता है।
दोनों रूफ्स में कौन है सही विकल्प?
सनरूफ और मूनरुफ का चुनाव आवश्यकता, बजट और पसंद के आधार पर करना चाहिए। गौरतलब है कि मूनरुफ की तुलना में सनरुफ में ज्यादा टाइप मिलते हैं, जिससे इसमें आपको ज्यादा विकल्प चुनने को मिलता है। सनरुफ आवश्यकता पड़ने पर प्रकाश को पूरी तरह से रोक है। इसके अलावा हवा को अंदर आने देने के लिए इसे भी खोला जा सकता है। वहीं, सनशेड से बिना हवा को अंदर आए भी आप बाहर के नजरों का आनंद लें सकते हैं।
नुकसान को नहीं किया जा सकता नजरअंदाज
सनरूफ और मूनरुफ ड्राइविंग के दौरान जहां आपको अच्छा अनुभव कराते हैं, वहीं इनके कुछ नुकसान भी हैं। पानी का लीक होना मूनरूफ और सनरूफ की सबसे आम शिकायतों में से एक है। वहीं, कार सुरक्षा की दृष्टि से ग्लास पैनल को काट कर छत के माध्यम से कार के केबिन तक पहुंचना आसान हो जाता है। दूसरी तरफ यह कार के ऊपरी सिरे पर ज्यादा गुरुत्वाकर्षण के केंद्र को बढ़ाता है, जो हैंडलिंग को प्रभावित कर सकता है।