
लौट आई स्कोडा कोडियाक, नए फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च
क्या है खबर?
स्कोडा ने अपनी कोडियाक (KODIAQ) फेसलिफ्टेड SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने इस कार का उत्पादन शुरू किया था। इसे महाराष्ट्र के औरंगाबाद प्लांट में बनाया जा रहा है।
बता दें, BS6 उत्सर्जन मानदंडों के लागू होने के बाद SUV को अप्रैल 2020 में बंद कर दिया गया था और अब फेसलिफ्टेड मॉडल के रूप में TSI पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है।
आइए, इसके बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
कार के डिजाइन की बात करें तो कोडियाक फेसलिफ्ट में स्कल्प्टेड बोनट के साथ सीधी खड़ी बटरफ्लाई ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और स्लीक हेडलैम्प्स दिए हैं।
कार के किनारों पर रूफ रेल्स, बॉडी-कलर्ड ORVMs और नए अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
दूसरी तरफ कार के पिछले हिस्से को आकर्षक बनाने के लिए स्कोडा ने इस कार में एक शार्क फिन एंटीना, ऊपर की तरफ स्पॉयलर और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स लगाए हैं।
इंजन
पेट्रोल इंजन के साथ आएगी कार
स्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट में 2.0-लीटर का TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 187hp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए कार के सभी वेरिएंट को 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल फोर व्हील ड्राइव सिस्टम (4X4 ड्राइव) से जोड़ा गया है।
इससे पहले कोडियाक केवल डीजल इंजन विकल्प में आती थी जिसे कंपनी ने दोबारा उत्पादन न करने का निर्णय लिया है।
फीचर्स
कार के केबिन में दिए गए हैं कई बेहतरीन फीचर्स
फेसलिफ्टेड स्कोडा कोडियाक के केबिन में एक पैनोरमिक सनरूफ और एक 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। साथ ही आगे की सीटों को मसाज की सुविधा के साथ वेन्टीलेटेड बनाया गया है।
कार में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और नए कनेक्टिविटी विकल्प को सपोर्ट करने वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी उपलब्ध है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए वाहन में नौ एयरबैग, एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा और EBD के साथ ABS दिए गए हैं।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हुई है कार
भारत में स्कोडा कोडियाक फेसलिफ्टेड SUV की शुरूआती कीमत 34.99 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 37.49 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और MG ग्लॉस्टर से होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले साल लॉन्च हुई थी स्कोडा कुशाक
बता दें कि स्कोडा ने अपनी कुशाक SUV को जून, 2021 में 10.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर भारत में लॉन्च किया था।
कुशाक भारत की स्पेशल MQB-A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनने वाली कंपनी की पहली SUV है और इसने हाल ही में 20,000 से ज्यादा बुकिंग्स प्राप्त की है।
इसकी जबरदस्त मांग को देखते हुए कंपनी को उम्मीद है कि आने वाली कोडियाक को भी इसी तरह की प्रतिक्रिया मिलेगी।