अब BMW की कार में ले सकेंगे थियेटर का मजा, कंपनी ने पेश किया नया फीचर
अब वह दिन दूर नहीं जब आप अपने कार के अंदर ही सिनेमाघर जैसा मजा ले पाएंगे। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) 2022 के दौरान BMW ने अपने भावी मॉडलों में मनोरंजन के लिए एक इन-बिल्ट सिस्टम पेश किया है, जिसमें आपको केबिन के अंदर ही सिनेमा जैसा मजा मिलेगा। कंपनी ने इसका नाम 'माई मोड थियेटर' दिया है और इसके लिए गाड़ियों में 31 इंच के पैनोरमा डिस्प्ले के साथ 8K तक के रिजॉल्यूशन वाले स्मार्ट टीवी को जोड़ा है।
थियेटर का अनुभव देने के लिए है अल्ट्रा वाइड स्क्रीन
कार के अंदर थियेटर का शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए अल्ट्रा-वाइड डिस्प्ले को लगभग पूरे इंटीरियर में और कार की छत से आगे की सीटों के बैकरेस्ट तक की ऊंचाई तक लगाया गया है। यह एक 32:9 फॉर्मेट का का 8K स्मार्ट टीवी है जो जूम फंक्शन के साथ आता है। डिस्प्ले सिस्टम को अनेजन के साथ भी जोड़ा गया है। साथ ही बेहतरीन सराउंड साउंड और 5G कनेक्टिविटी के साथ यह आपको एक थियेटर का पूरा मजा देगी।
इन चीजों का भी उठा सकते हैं आनंद
अमेजन फायर टीवी सर्विस से साझेदारी के तहत यह टीवी में यात्रियों को कई और सर्विस तक पहुंच प्रदान करेगा ताकि यात्री अपनी मूड के हिसाब से अपनी पसंद की फिल्में और टीवी एपिसोड स्ट्रीम कर सकें, संगीत सुन सकें और डाउनलोड किए गए कार्यक्रम देख सकें। ऑटोमेकर का लक्ष्य बोवर्स एंड विल्किंस डायमंड सराउंड साउंड सिस्टम के साथ कार के इंटीरियर के पिछले हिस्से को एक निजी सिनेमा लाउंज में बदलना है।
जरूरत के हिसाब से बदल सकते हैं स्क्रीन की साइज
कोई भी यात्री यह हमेशा नहीं चाहता कि एक विशाल स्क्रीन उनके व्यू को रोकें, इसके लिए BMW ने ऐसी सुविधा दी है कि यात्री इसे हेडलाइनर से ऊपर कर सकें। स्क्रीन को कंट्रोल करने के लिए केवल इसे टच करने की जरूरत होगी, जो पीछे के दरवाजों में दिए टच पैड का उपयोग करके किया जा सकता है। इसके अलावा स्क्रीन के दोनों किनारों पर बैठे यात्रियों के इस्तेमाल के लिए वॉल्यूम कंट्रोल दिया गया है।
दी गई है लाइटिंग की खास सुविधा
थियेटर की तरह अनुभव कराने के लिए BMW ने खास लाइटिंग अरेंजमेंट की है। जब कोई यात्री थिएटर सिस्टम को ऑन करता है, तो इसके साथ ही साइड विंडो और रियर विंडो के लिए रोलर सनब्लाइंड को बंद कर दिया जाता है और वाहन के पिछले हिस्से में एंबियंट लाइटिंग मंद हो जाती है। इसके अलावा आप इसमें प्रसिद्ध फिल्म संगीत संगीतकार हंस जिमर द्वारा निर्मित साउंड के मजे भी ले सकते है।
हाल में रंग बदलने वाली कार भी हो चुकी है पेश
CES 2022 के दौरान BMW एक ऐसी कार पेश कर चुकी है, जो एक बटन दबाते ही अपना रंग बदल सकती है। इस कॉन्सेप्ट कार को BMW ने iX फ्लो नाम दिया है। दरअसल, कंपनी ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह ऐसी तकनीक लेकर आएगी, जिसमें एक बटन दबाते ही कार का बाहरी रंग बदल जाएगा। आपको बता दें कि iX फ्लो इलेक्ट्रिक कार iX पर आधारित है, जिसे 2021 में लांच किया गया था।