क्या आपकी कार के स्टीयरिंग व्हील में होता है वाइब्रेशन? जानिए इसका कारण
आजकल ज्यादातर कंपनियां अपनी कारों को सुरक्षित बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा फीचर्स दे रही हैं। पावर स्टीयरिंग व्हील उन्हीं में एक है, लेकिन समय के साथ इनमें वाइब्रेशन की समस्या आने लगती है। ऐसे में चालक को कार नियंत्रित करने में काफी परेशानी आती है और वह ड्राइव के मजे भी नहीं ले पाता। आइए, जानते हैं कार की स्टीयरिंग व्हील में आने वाली इस समस्या का क्या कारण है।
ब्रेक रोटर का खराब होना
अगर आपने अपनी कार धीमा करते या रोकते समय स्टीयरिंग व्हील में वाइब्रेशन महसूस कर रहे हैं तो यह ब्रेक पैड के खराब होने का संकेत हो सकता है। ब्रेक रोटर और ब्रेक पैड आपकी कार की गति को धीमा करने या रोकने सहायता प्रदान करते हैं। समय के साथ दबाव के कारण यह रोटर को मोड़ सकता है और इस वजह से स्टीयरिंग व्हील में वाइब्रेशन की समस्या आने लगती है। आपको मैकेनिक से तुरंत इसे बदलवा लेना चाहिए।
पहियों के अलाइनमेंट में बदलाव आना
हजारो किलोमीटर चलने के बाद अक्सर पहियों के अलाइनमेंट में थोड़े बदलाव आ जाते हैं और इसका सीधा असर कार के स्टीयरिंग व्हील पर पड़ता है। ऐसे में कार किसी एक दिशा में चलती है और स्टीयरिंग भी उसी दिशा में मुड़ने लगता है। अगर आपकी कार में यह समस्या आ रही है तो तुरंत मैकेनिक से इसकी जांच कराए और इससे बचने के लिए समय-समय पर पहियों के अलाइनमेंट की जांच जरूर कराएं।
पहियों के संतुलन की परेशानी
कंपनियां कार को इस तरह से बनाती हैं कि हर तरह की स्पीड में इनके चारों टायर एक गति से घूमे। इससे कार का संतुलन बना रहता है। हालांकि, मौसमी परिवर्तन, खराब ड्राइविंग पैटर्न, खराब सड़क की स्थिति में टायर असंतुलित हो जाते हैं। असंतुलित टायर आपके सस्पेंशन और एक्सल को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे स्टीयरिंग व्हील में भी वाइब्रेशन पैदा होने लगता है। इसलिए कार को सर्विस कराते समय इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
कार के सस्पेंशन में खराबी
सस्पेंशन वाहन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है अगर आपको कार के सस्पेंशन में किसी भी तरफ की दिक्कत आती है तो यह सस्टीयरिंग में वाइब्रेशन पैदा करना शुरू कर देता हैं। इसलिए समय-समय पर इसकी जांच जरूर कराएं।