क्या आपकी गाड़ी का ई-चालान कटा है? ऑनलाइन पता कर ऐसे करें भुगतान
क्या है खबर?
ट्रैफिक नियमों को उल्लघंन आए दिन होता रहता है। ओवर स्पीडिंग और गलत पार्किंग के चलते कई बार ई-चालान कट जाता है।
चालन कटने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS आता है, लेकिन कई बार नंबर गलत होने या बंद होने के कारण पर मैसेज नहीं आता और लोगों को पता ही नहीं चलता कि उनकी गाड़ी का ई-चालान कट गया है।
इसका पता वे ऑनलाइन माध्यम से लगा सकता है। साथ ही उसका भुगतान भी कर सकते हैं।
तरीका
इस वेबसाइट पर जाना होगा
चालान कटा है या नहीं, इसके बारे में पता करने के लिए लोगों को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ई-चालान वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर चालान स्टेटस की जांच करने के लिए एक ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर टैप करना होगा।
ऐसा करते ही उनके सामने एक नया लिंक खुलेगा। यहां पर आप चालान नंबर, व्हीकल नंबर या फिर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालकर चालान स्टेटस देख पाएंगे।
जानकारी
गेट डिटेल्स पर टैप करें
ऊपर बताए गए विवरण दर्ज करने के बाद सामने आ रहे कैप्चा कोड को दर्ज करें और गेट डिटेल्स पर टैप कर दें। अगर वाहन का कोई चालान कटा है तो उसकी सारी जानकारी सामने आ जाएगी।
ऐप
इस ऐप से भी कर सकते हैं जांच
वेबसाइट पर जाने के अलावा लोग एक ऐप के जरिये भी चालान की जांच कर सकते हैं।
इसके लिए अपने स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर mParivahan ऐप को डाउनलोड कर लें।
इसके बाद उसे ओपन कर मेन्यू बटन पर टैप करें। अब एक स्लाइड विंडो खुलेगी। उसमें दिए जा रहे सर्च चालान ऑप्शन पर जाएं।
अब यहां गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज कर चालान स्टेटस देख सकते हैं।
भरने की प्रक्रिया
ई-चालान कैसे भरें ऑनलाइन?
यदि गाड़ी का चालान दिखा रहा है तो उसे ऑनलाइन भरा जा सकता है।
इसके लिए चालान के साथ दिए गए पे नाउ ऑप्शन पर टैप करें। अब आपको अपने खाते से लिंक फोन नंबर दर्ज करना होगा।
उस पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। फिर OTP दर्ज कर अपना नंबर वेरिफाई कर लें। ऐसा करते ही ई-चालान पेमेंट की वेबसाइट ओपन हो जाएगी। यहां नेक्स्ट पर टैप करें।
अब अपनी सुविधा अनुसार पेमेंट कर चालान का भुगतान करें।