हुंडई i20 बनाम मारुति सुजुकी स्विफ्ट बनाम बलेनो, बेस्ट हैचबैक कारों में से चुने बेहतर ऑप्शन
भारत में हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी की स्विफ्ट और बलेनो और हुंडई की i20 को काफी पसंद किया जाता है। ये न सिर्फ सेगमेंट की बल्कि कंपनियों की लोकप्रिय कारों में से हैं। स्विफ्ट और बलेनो का अच्छी बिक्री होती है। वहीं, हुंडई i20 भी कंपनी की हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। स्विफ्ट और बलेनो की कीमत और फीचर्स लगभग समान और हुंडई i20 के इनसे अलग है। आइये, इनके बीच तुलना करें।
कौन सी कार है अधिक लंबी?
हुंडई i20 की लम्बाई 3,995mm, चौड़ाई 1,775mm और ऊंचाई 1,505mm है। इसका व्हीलबेस 2,580mm और बूट स्पेस 311 लीटर है। वहीं, मारुति सुजुकी स्विफ्ट की लम्बाई इससे कम 3,845mm, चौड़ाई ज्यादा 1,735mm और ऊंचाई 1,530mm है। इसका व्हीलबेस i20 से कम 2,450mm और बूट स्पेस 268 लीटर है। इसके अलावा मारुति सुजुकी बलेनो की लम्बाई इन दोंनो से ज्यादा 3,995mm, चौड़ाई 1,745mm और ऊंचाई 1,510mm, व्हीलबेस 2,520mm और बूट स्पेस 339 लीटर है।
इन फीचर्स से लैस हैं कारें
फीचर्स की बात करें तो बेहतर लाइटिंग के लिए इन तीनों कारों में एडजस्टेबल LED हेडलाइट्स, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), प्रोजेक्टर टेललाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट्स दी गई हैं। तीनों कारों में एलॉय व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लेदर स्टीयरिंग व्हील आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा हुंडई i20 में सनरुफ की सुविधा भी दी गई है, जो मारुति सुजुकी स्विफ्ट और बलेनो में उपलब्ध नहीं है।
हुंडई i20 में मिलते हैं तीन इंजन ऑप्शन्स
हुंडई i20 में दो पट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसका 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 83bhp की पावर और 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 120bhp की अधिकतम पावर देने में सक्षम है। इनके अलावा इसका 1.5 लीटर का डीजल इंजन 100bhp की पावर देता है। ये सभी इंजन्स पांच और छह स्पीड मैनुअल, पांच स्पीड CVT और छह स्पीड DCT गियरबॉक्स से जुड़े होते हैं।
स्विफ्ट और बलेनो में मिलते हैं इतने इंजन ऑप्शन्स
मारुति सुजुकी सिवफ्ट में 90bhp की अधकितम पावर देने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह पांच स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा होता है। वहीं, मारुति सुजुकी बलेनो में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83bhp की पावर देता है। इसके अलावा इसका 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन 90bhp की पावर देता है। ये इंजन्स पांच स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स से लैस होते हैं।
किसमें दिए गए अधिक सेफ्टी फीचर्स?
सुरक्षा के लिए इन तीनों कारों में कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इन तीनों कारों में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, सीट बेल्ट वार्निंग और पावर डोर लॉक्स जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। हुंडई i20 में छह एयरबैग्स और स्विफ्ट और बलेनो में दो-दो एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा हुंडई i20 और मारुति सुजुकी स्विफ्ट में हिल असिस्ट और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं, जो बलेनो में नहीं दिए गए हैं।
क्या है कीमत?
स्विफ्ट और बलेनो लगभग समान कीमत की हैं। स्विफ्ट की कीमत 5.73-8.41 लाख रुपये के बीच में है। बलेनो 5.90-9.10 लाख रुपये के बीच में उपलब्ध है। वहीं, हुंडई i20 की कीमत इनसे ज्यादा 6.79-11.32 लाख रुपये के बीच में है।