गलत पोजीशन में कार ड्राइव करना पड़ सकता है भारी, जानिए क्या है सही तरीका
कार चलाते समय ड्राइविंग पोजीशन का ध्यान रखना बेहद जरूरी हैं। अगर आपकी कार की सीट की पोजीशन सही नहीं है तो आप कभी भी आरामदायक ड्राइविंग का मजा नहीं ले सकते हैं। इतना ही नहीं, गलत पोजीशन की वजह से दुर्घटना होने की भी संभावना होती है। इसलिए हमेशा यह सुनिश्चित करें कि ड्राइवर सीट सही पोजीशन में हो। आइए जानते हैं आप किस तरह से अपनी कार की सीट सही पोजीशन में कर सकते हैं।
गलत पोजीशन में कार चलाने के हैं कई नुकसान
गलत पोजीशन में वाहन चलाने के कई नुकसान हैं। जैसे सीट की गलत स्थिति में दुर्घटना के दौरान एयरबैग खुलने पर सर पर चोट लगने का खतरा रहता है और इससे घुटनों में भी चोट लगने की संभावना रहती है। इसके अलावा सीट की गलत पोजीशन का असर आपकी ड्राइविंग पर भी पड़ता हैं और कार पर आपका नियंत्रण नहीं रहता। बता दें कि आरामदायक यात्रा के लिए सीट का सही पोजीशन पर होना सबसे ज्यादा जरूरी है।
कैसे अपनी सीट को सही पोजीशन में रखें?
कार की ड्राइविंग सीट सही पोजीशन में करने के लिए कार चालक को कई बातों का ध्यान देना बहुत जरूरी है। सबसे पहले चेक करें कि आप ड्राइविंग के दौरान अपने हाथ को कितना सीधा रख सकते हैं। इस दौरान अपनी पीठ बिलकुल सीधी रखें और कार की सीट से सपोर्ट लेते हुए बैठें। इसके बाद अपना हाथ स्टीयरिंग व्हील के टॉप पर रखें और अगर ऐसा करने में आपको कोई कठिनाई नहीं हो रही तो आपका पोजीशन सही है।
पैरों के पोजीशन की भी करें जांच
इसके बाद अपने पैरो को सही पोजीशन पर रखें और चेक करें कि वो पैडल पर सही तरह से हैं या नहीं। इसके लिए सबसे पहले देखें कि आपके दोनों पैर पैडल तक ठीक ढंग से पहुंच रहे हैं। हमेशा ध्यान रखें कि ड्राइवर द्वारा एक्सलेटर, क्लच और ब्रेक ये तीनों पैडल बिना किसी रूकावट और समस्या के आसानी से दबाए जाने चाहिए। अगर ऐसा करने में आपको कोई दिक्कत नहीं आती तो आपके सीट की पोजीशन सही है।
रोड पर ब्लाइंड स्पॅाट का रखें ध्यान
इसके अलावा यदि आपकी कार की सीट सही पोजीशन में है तो आप बिना हिचकिचाहट या असुविधा के रोड पर ब्लाइंड स्पॅाट को असानी से देख सकेंगे। इससे आपको सड़क की स्थिति का सही अंदाजा लगाने में भी सुविधा मिलती है और आपको बेवजह अपनी गर्दन को घुमानी नहीं पड़ता है और न ही आपको किसी के मदद की जरूरत पड़ती है। इसलिए ड्राइविंग सीट इस हिसाब से सेट करें कि आपको रोड पर सब कुछ आसानी से दिखाई दे।
सही सीट पोजीशन के फायदे
सीट की सही पोजीशन के चलते कार का चालक लंबे समय तक बिना थके ड्राइव कर सकता है। इससे आपके बैक बोन, हाथ, कलाई और कंधों को आराम मिलता है। ज्यादातर लोग इस बात की शिकायत करते हैं कि ड्राइविंग के बाद उनके शरीर में दर्द होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वो ड्राइविंग के पहले अपने सीट की पोजीशन को ठीक नहीं करते हैं। इसलिए हमेशा ड्राइविंग से पहले अपनी सीट की पोजीशन सही रखें।