पहली बार कर रहे हैं हाइवे पर ड्राइविंग तो इन पांच बातों की बांध लें गांठ
हाइवे पर ड्राइव करना आपके रोजाना ड्राइविंग से एकदम अलग होता है। यहां न तो सड़कों पर लोगों की भीड़ होती है और न घंटों का ट्रैफिक जाम। यहां आपका सामना होता है हाई स्पीड ड्राइविंग और बड़ी कमर्शियल गाड़ियों से। ऐसे में अगर आप पहली बार हाइवे पर ड्राइव करने जा रहे है तो ये पांच टिप्स आपको दुर्घटना से बचा सकती है। आइए जानते हैं इन पांच हाइवे सेफ्टी टिप्स के बारे में।
हमेशा लेफ्ट लेन से शुरू करें ड्राइविंग
ऐसा अक्सर देखा गया है कि लोग ड्राइविंग शुरू करते ही हाइवे की दूसरे या तीसरे लेन पर आ जाते है। दूसरी या तीसरी लेन बड़ी गाड़ियों के लिए होती है और यहां ड्राइविंग स्पीड बहुत अधिक होती है। इसलिए जब कभी भी हाइवे पर ड्राइविंग स्टार्ट कर रहे हो तो कोशिश करें कि कुछ दूरी तक लेफ्ट लेन पर ही गाड़ी चलाएं और फिर गाड़ी के स्पीड पकड़ने पर दूसरी लेन पर आयें।
दूरी बनाकर करें लेन चेंज
हाइवे पर जब काभी भी लेन बदलने की जरूर महसूस हो तो उचित स्पीड और दूरी बनाते हुए लेन बदलें। चालकों को अपनी कार और सामने के वाहन के बीच में चार से छह फीट की जगह छोड़कर लेन बदलनी चाहिए। इससे पहले आपको नियमित रूप से रियर-व्यू, साइड-व्यू मिरर और ब्लाइंड स्पॉट की भी जांच करनी होगी कि पीछे से कोई और गाड़ी तेज गति से न आ रही हो।
ओवरटेक के समय इन बातों का जरूर ध्यान दें
अगर आप पहली बार हाइवे पर ड्राइविंग कर रहे है तो आपको बहुत सावधानी बरतनी होगी। हाइवे पर बड़ी गाड़ियों की वजह से कई बार सामने की चीजें दिखाई नहीं पड़ती, ऐसे में ओवेरटेक के समय दूसरी लेन पर जा रही गाड़ियों से टक्कर का खतरा बढ़ जाता है। ओवेरटेक ऐसी जगह पर ही करें जहां से आप बहुत दूर तक के सड़क को देख सके। मोड़ पर ओवरटेक करने से बचें और ओवरटेक के दौरान हॉर्न का इस्तेमाल करें।
लो बीम में करें नाइट ड्राइव
हाइवे पर नाइट ड्राइविंग सबसे मुश्किल कम होता है। रात में हाई बीम पर गाड़ी चलाने से सामने वाले को आपकी दूरी का अंदाजा लगाने में मुश्किल हो सकती है। ऐसा अक्सर देखा गया है कि जिन सड़कों पर डिवाइडर नहीं होते, वहां हाई बीम के कारण सामने से आ रहे ड्राइवर को दूरी का सही अंदाजा नहीं लग पाता, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए हाई बीम में ड्राइव करने से बचें।
ज्यादा व्यू पॉइंट लेकर करें ड्राइव
हाइवे पर सभी गाड़ियां बहुत स्पीड में होती है। ऐसे में एक लंबे व्यू पॉइंट के साथ ड्राइव करना हमेशा अच्छा होता है। लंबे व्यू पॉइंट से मतलब आपके सामने दिखने वाली सड़क की लंबाई से है। दूर तक सड़क दिखने से अचानक हुई किसी भी तरह की गतिविधि से आपको उसपर प्रतिक्रिया कर सही निर्णय लेने का उचित समय मिल जायगा। इस तरह बहुत से दुर्घटनाओं से बच जा सकता है।