Page Loader
TVS मोटर और जिओ-bp ने मिलाया हाथ, साथ मिलकर लगाएंगी EV चार्जिंग स्टेशन
TVS ने जिओ-bp से की साझेदारी

TVS मोटर और जिओ-bp ने मिलाया हाथ, साथ मिलकर लगाएंगी EV चार्जिंग स्टेशन

Apr 07, 2022
05:30 pm

क्या है खबर?

TVS मोटर कंपनी ने इलेक्ट्रिक दो और तिपहिया वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए जिओ-bp (Jio bp) के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत TVS इलेक्ट्रिक वाहनों के मालिकों को जिओ-bp के चार्जिंग नेटवर्क पर चार्जिंग सुविधाएं दी जाएंगी। हालांकि, ये नेटवर्क्स TVS के अलावा अन्य वाहनों के लिए भी खुले रहेंगे। इस साझेदारी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बेहतर चार्जिंग सुविधाएं उपलब्ध करना है।

बयान

विश्वसनीय चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करना है उद्देश्य- TVS

इस साझेदारी के तहत कंपनियां दो और तिपहिया दोनों के लिए एक नियमित AC चार्जिंग और DC फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क भी विकसित करेंगी। TVS मोटर ने एक बयान में कहा कि यह निर्माण जियो-bp और TVS के ग्राहकों को विश्वसनीय चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने के लिए किया जाएगा। TVS मोटर और जियो-bp की ये चार्जिंग सुविधाएं ऐप के माध्यम से ली जा सकती है। इसके अलावा दोनों कंपनियां विद्युतीकरण में सबसे अच्छी योजनाओं को लाएंगी।

जानकारी

इस ब्रांड के तहत होगा चार्जिंग स्टेशनों का संचालन

जिओ-bp इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग और स्वैपिंग स्टेशनों को जिओ- bp पल्स ब्रांड के तहत संचालित कर रही है। जिओ-bp पल्स ऐप से ग्राहक आसानी से आस-पास के स्टेशन ढूंढ सकते हैं और अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा भारत के सबसे बड़े EV चार्जिंग नेटवर्क बनने के लक्ष्य के साथ जिओ एक चार्जिंग इकोसिस्टम भी बना रही है जो ग्राहकों को कई तरह से लाभ देगा।

मॉडल

TVS का एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है iQube

भारत में TVS का एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube बिक्री के लिए उपलब्ध है। फीचर्स के तौर पर iQube में Q-पार्क असिस्ट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, नेविगेशन असिस्ट, रिमोट चार्ज स्टेटस, स्मार्ट राइड स्टैटिस्टिक्स, रेंज इंडिकेशन, बैटरी चार्ज स्टेटस, ओवर स्पीड अलर्ट आदि फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसमें लगी BLCD मोटर 140Nm का टॉर्क देती है और इसकी 2.25kWh की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 75 किलोमीटर रेंज देता है।

न्यूजबाइट्स प्लस ( जानकारी )

BMW के साथ भी है TVS की साझेदारी

पिछले साल ही TVS ने इलेक्ट्रिक वाहन और भविष्य की तकनीकों को विकसित करने के लिए BMW मोटरराड इंडिया के साथ अपनी साझेदारी के विस्तार की घोषणा की थी। दोनों कंपनियां साथ मिलकर नए प्लेटफॉर्म विकसित करेंगी और अपने खास इलेक्ट्रिक वाहन बनाएंगी, जिन्हे विश्वभर में बेचा जायेगा। बता दें कि इनका पहला उत्पाद दो सालों में लॉन्च किया जायेगा। इस समझौते के तहत TVS, BMW मोटरराड के डिजाइन और डेवलपमेंट के साथ-साथ सप्लाई चेन मैनेजमेंट की देखभाल भी करेगी।