बजाज या TVS, किसने मारी अगस्त में बाजी? देखें दोनों कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट
देश की दो बड़ी कंपनियों बजाज ऑटो और TVS मोटर ने अपने अगस्त 2021 में की गई बिक्री के आंकड़े पेश कर दिए हैं। बीते महीने TVS मोटर ने कुल 2,90, 694 यूनिट्स, जबकि बजाज ने कुल 373,270 यूनिट्स की बिक्री की है। इस तरह TVS मोटर ने अगस्त में सालाना आधार पर 1.15 प्रतिशत और बजाज ऑटो ने पांच प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। नीचे देखें अगस्त महीने की इनकी पूरी सेल्स रिपोर्ट।
कैसी रही TVS मोटर की अगस्त में सेल?
TVS मोटर ने अगस्त, 2021 में कुल 2,90, 694 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। अगर पिछले साल से इसकी तुलना की जाए तो यह आंकड़ा 2,87,398 यूनिट्स का था। इस तरह कंपनी को सालाना आधार पर लगभग 1.15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, इस साल जुलाई की तुलना में कंपनी ने अगस्त में 11, 839 यूनिट्स अधिक बेची। इस तरह महीने-दर-महीने की सेल में TVS मोटर को 4.25 प्रतिशत की बढ़त मिली है।
अगस्त में कैसी रही बजाज ऑटो की सेल?
अगस्त में बजाज ऑटो ने भी समान्य बिक्री दर्ज की है। रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज ऑटो ने अपनी कुल बिक्री पर पांच प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। कंपनी ने अगस्त, 2021 में कुल 3,73,270 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल के अगस्त से 17,071 यूनिट्स अधिक हैं। तब बजाज ने 3,56,199 यूनिट्स की बिक्री की थी। टू-व्हीलर्स सेल में भी कंपनी ने पिछले साल की तुलना में पांच प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 3,38,310 यूनिट्स बेची हैं।
वाहनों की घरेलू बिक्री में रहा इस तरह का असर
वाहनों की घरेलू बिक्री की बात की जाए तो इसमें दोनों ही कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा है। सात प्रतिशत की कम सेल के साथ बजाज ने घरेलू बाजार में कुल 1,72,595 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, पिछले साल ये बिक्री 1,85,879 यूनिट्स की थी। TVS मोटर ने अगस्त में कुल 1,80,767 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की, जो अगस्त 2020 में 2,19,051 यूनिट्स थी। इस तरह इस साल घरेलू बिक्री में कंपनी को 17.48 प्रतिशत का नुकसान हुआ।
वाहनों के निर्यात में भी देखी गई बढ़त
TVS मोटर ने अगस्त 2021 में वाहनों के निर्यात में शानदार 60.84 प्रतिशत की बढ़त ली है। अगस्त में कंपनी ने कुल 1,09,927 यूनिट्स वाहनों का निर्यात किया, जो पिछले साल इसी दौरान 68,347 यूनिट्स था। वहीं, बजाज ऑटो ने अपनी अगस्त 2021 सेल रिपोर्ट में कहा कि इस साल अगस्त में कंपनी ने कुल 2,00, 675 यूनिट्स का निर्यात किया, जिससे कंपनी को 18 प्रतिशत की निर्यात वृद्धि मिली। पिछले साल अगस्त में यह आंकड़ा 1,70,320 यूनिट्स का था।