Page Loader
TVS अपाचे RR 310 बाइक को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया, एक महीने में बिका पहला बैच
TVS अपाचे RR 310 को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया

TVS अपाचे RR 310 बाइक को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया, एक महीने में बिका पहला बैच

Sep 26, 2021
11:20 am

क्या है खबर?

TVS मोटर की नई अपाचे RR 310 बाइक को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। आपको बता दें कि अपाचे RR 310 बाइक को 31 अगस्त को लॉन्च किया गया था और एक महीने के भीतर इसका पहला बैच बिक चुका है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी 1 अक्टूबर, 2021 से दोबारा इसकी बुकिंग शुरू कर रही है। इस बाइक को मौजूदा मॉडल की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश किया गया था।

जानकारी

मिलेंगे दो परफॉर्मेंस किट

TVS अपाचे RR 310 के लिए दो परफॉर्मेंस किट पेश किए गए हैं। डायनेमिक किट में पूरी तरह से एडजेस्टेबल फ्रंट और रियर सस्पेंशन शामिल है जो प्रीलोड, रिबाउंड और कम्प्रेशन डंपिंग प्रदान करता है। रेस किट में एक अधिक आक्रामक हैंडलबार, पीछे की तरफ उभरा हुआ फुटपेग शामिल हैं, जो एक शार्प फिनिश के साथ आता है। किट में एंटी-रस्ट ब्रास-कोटेड ड्राइव चेन को भी शामिल किया गया है।

लुक

स्पोर्टी ग्राफिक्स बाइक को बनाता है शानदार

TVS अपाचे RR 310 को स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ शानदार डिजाइन दिया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया हैं। बाइक में एक उभरी हुई विंडस्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक TFT डिस्प्ले और एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप भी दिए गए हैं। इसके अलावा मोटरसाइकिल में TVS प्रो-टॉर्क एक्सट्रीम टायर्स के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स को जोड़ा गया है।

जानकारी

बाइक में है दमदार इंजन

2021 TVS अपाचे RR 310 में पहले की तरह ही 313cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 33.5hp की पावर और 27.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मौजूद रहेगा

कीमत

ये है अपाचे RR 310 बाइक की कीमत

2021 TVS अपाचे RR 310 की शुरूआती कीमत 2.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है और यह बाइक KTM RC 390 जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देती है। ग्राहकों को इसके डायनेमिक किट के लिए 12,000 रुपये, रेस किट के लिए 5,000 रुपये, रेस ग्राफिक्स के लिए 4,500 रुपये और लाल रंग के मिक्स्ड मेटल पहियों के लिए 1,500 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। वहीं इस स्पोर्ट्स बाइक की बुकिंग 1 अक्टूबर से शुरू हो रही है।