अगले दो सालों में TVS लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक टू और थ्री व्हीलर्स की पूरी रेंज
क्या है खबर?
TVS मोटर कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बनाने की तैयारी में है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अगले दो सालों में पांच से 25 किलोवाट तक की पावर आउटपुट के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स की पूरी रेंज लॉन्च करेगी।
कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के कारोबार पर 1,000 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला किया है।
इसके अलावा TVS पारंपरिक इंजन वाले वाहनों का उत्पादन जारी रखेगी।
जानकारी
बनाई गई है टीम
TVS ने नए इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास के लिए 500 से अधिक इंजीनियरों की एक टीम बनाई है। EV की यह रेंज अगले दो वर्षों में विभिन्न चरणों में लॉन्च की जाएगी, जिसमें यात्री और कार्गो वाहन दोनों शामिल होंगे।
जानकारी
जल्द लॉन्च होगा iQube का अपग्रेड वर्जन
कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा, "हम EV को लेकर उत्साहित हैं। हम EV क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए क्षमता और उत्पादों के निर्माण में निवेश कर रहे हैं, जिसके बारे में हमारा मानना है कि यह तेजी से बढ़ेगा।"
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि कंपनी अगले कुछ महीनों में कंपनी के मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube को अपग्रेड करने की घोषणा भी करेगी।
फीचर्स
iQube में है दमदार बैटरी पावर
TVS iQube को 4.4kW इलेक्ट्रिक मोटर और 2.25kW लिथियम-आयन बैटरी पैक से पावर मिलता है, जो 5.98hp की पावर और 140Nm का टॉर्क जनरेट देता है।
इतना ही नहीं, स्कूटर 78 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी देता है और एक बार चार्ज करने पर 75 किमी की दूरी तय कर सकता है।
फीचर्स के रूप में स्कूटर एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और TVS की स्मार्टएक्सोनेक्ट तकनीक के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल पैक के साथ आता है।