
आगले भारत में साल लॉन्च होगी MG की टू-डोर इलेक्ट्रिक कार E230
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की जबरदस्त मांग है।
इसी हफ्ते MG मोटर्स ने अपनी ZS EV का फेसलिफ्ट वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है। खबर है कि कंपनी अब एक नई टू-डोर इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है।
रिपोर्ट्स की माने तो इस कार का नाम E230 होगा और इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
आइए, जानते हैं इस कार में क्या कुछ मिलने वाला है।
डिजाइन
कैसा होगा कार का लुक?
MG E230 इलेक्ट्रिक कार को ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (GSEV) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस प्लेटफॉर्म को कॉम्पैक्ट साइज और आसानी से उपयोग के लिए जाना जाता है।
कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), इंटरनेट ऑफ व्हीकल (IOV), ऑटोमैटिक पार्किंग, वॉयस कमांड आदि सहित कई स्मार्ट फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इसके अलावा इसमें GSEV IP68 वाटरप्रूफ बैटरी और स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम दिया जाएगा।
बैटरी
तीन बैटरी के विकल्प के साथ आ सकती है यह कार
इस इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। भारत में इसे 20kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है जो एक बार चार्ज करने पर 150km के करीब की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा।
वहीं, इसमें 27bhp और 54bhp की पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर का विकल्प भी दिया जा सकता है। साथ ही इसमें 9.3kWh और 13.9kWh की छोटी बैटरी पैक का विकल्प भी दिया जा सकता है।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है कार
कार की कीमत और उपलब्धता की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 5 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
नई कार
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
MG मोटर्स भारत में अपनी इलेक्ट्रिक लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले एक नई इलेक्ट्रिक कार का टीजर जारी किया था, जिसमें पूरी तरह से कवर से ढकी एक इलेक्ट्रिक कार दिखाई दे रही थी। कंपनी की यह कार MG 4 नाम से लॉन्च होगी।
पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें 61.1KWH की बैटरी का प्रयोग किया जाएगा, जो 115HP की पावर और 260NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।