भारत में लॉन्च हुई TVS रेडर 125, जानिए कीमत और फीचर्स
भारतीय बाजार में अपने बाइक्स के पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए TVS मोटर्स ने नई TVS रेडर 125 मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 77,500 रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। दोपहिया वाहन को एक स्पोर्टी डिजाइन के साथ बनाया गया है और इसमें LED टेललैंप्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पीछे की सीट के नीचे स्टोरेज स्पेस सहित कई सुविधाएं दी गई हैं। बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
मिलेगा स्लोपिंग फ्यूल टैंक के साथ स्पोर्टी डिजाइन
कंपनी के डिजाइन की बात करें तो TVS रेडर 125 में स्लोपिंग फ्यूल टैंक के साथ स्पोर्टी डिजाइन, स्टोरेज स्पेस के साथ स्प्लिट-स्टाइल सीट, पिलर ग्रैब रेल और क्रोम शील्ड के साथ अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम उपलब्ध है। बाइक में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, LED टेललाइट और 17-इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं। बाइक का वजन 123 किलोग्राम है और फ्यूल कैपेसिटी 10-लीटर है।
मिलेगा 125cc का इंजन
TVS रेडर 125 में 124.8cc, 3-वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन उपलब्ध है जो 7,500rpm पर 11.4hp की पावर और 6,000rpm पर 11.2Nm का टार्क जनरेट लरता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स द्वारा नियंत्रित किया जाता है। कंपनी की मानें तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 67 किलोमीटर की दुरी तय कर सकती है। कंपनी ने बाइक को दो राइडिंग मोड्स- इको और पावर के साथ पेश किया है।
मिलेगा दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक
कंपनी का मानना है कि इस बाइक को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जायेगा। राइडर की सुरक्षा के लिए TVS रेडर 125 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गए है। वहीं, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट में आगे की तरफ 240mm का डिस्क ब्रेक मिलता है। बाइक में सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ एक टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे के छोर पर एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
क्या है इसकी कीमत?
TVS ने भारत में रेडर 125 मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 77,500 रुपये और डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 85,469 रुपये है। (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) इसका मुकाबला बजाज पल्सर 125 और हीरो ग्लैमर एक्सटेक से है।