इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए हीरो मोटोकॉर्प और BPCL मिलकर लगाएंगी चार्जिंग स्टेशन
दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की चार्जिंग की चिंता को कम करने के लिए हीरो मोटोकॉर्प और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) साथ मिलकर काम करेंगी। एक समझौते के तहत दोनों कंपनियां देशभर में मौजूद भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेंगी। हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक, इस तरह वह चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) के साथ समझौता करने वाला पहला ब्रांड भी बन गया है।
ब्रांड के दृष्टिकोण के अनुरूप किया गया है समझौता
हीरो का कहना है कि यह कदम "मोबिलिटी का भविष्य बनने" के उनके दृष्टिकोण के अनुरूप है क्योंकि कंपनी साल के अंत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि इसके लिए हीरो ने विदा इलेक्ट्रिक नाम को रजिस्टर कराया है। साथ ही कंपनी ने एक बयान में कहा कि वे EV इकोसिस्टम और इसके आस-पास के कार्यक्षेत्रों में अधिक तालमेल विकसित करने के लिए इस समझौते को और आगे बढ़ा सकते हैं।
चरणबद्ध तरीके से लगाए जाएंगे स्टेशन
चार्जिंग स्टेशनों को लगाने का काम दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में दिल्ली और बेंगलुरु से सटे नौ शहरों में चार्जिंग स्टेशन लगाये जाएंगे। इसके बाद चार्जिंग स्टेशनों को ज्यादा संख्या में स्थापित करने के उद्देश्य से इस नेटवर्क का पूरे देश में विस्तार किया जाएगा। गौरतलब है कि सितंबर, 2021 में ही भारत पेट्रोलियम ने अपने मौजूदा रिटेल आउटलेट्स में से 7,000 को एनर्जी स्टेशनों में बदलने की घोषणा की थी।
मोबाइल-ऐप द्वारा नियंत्रित होगी चार्जिंग प्रक्रिया
हीरो मोटोकॉर्प और भारत पेट्रोलियम द्वारा लगाये जाने वाले प्रत्येक चार्जिंग स्टेशन में DC और AC चार्जर सहित कई चार्जिंग पॉइंट होंगे। ये विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए सामान्य होंगे। निर्माता के मुताबिक इसके सभी उपयोगकर्ता चार्जिंग अनुभव को हीरो मोटोकॉर्प मोबाइल-ऐप द्वारा नियंत्रित कर सकेंगे और यह कैशलेस लेनदेन मॉडल पर आधारित होगा। कंपनी को विश्वास है कि BPCL के साथ साझेदारी EV सेगमेंट और ग्राहकों दोनों के लिए फायदेमंद होगी।
मार्च में आ सकता है हीरो का इलेक्ट्रिक स्कूटर
कयास लगाये जा रहे हैं कि हीरो का अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्च में पेश किया जाएगा और इसे जयपुर में सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) और म्यूनिख के पास टेक सेंटर जर्मनी (TGG) में विकसित किया जा रहा है। संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 इंच का रियर ब्लैक अलॉय व्हील और 12 इंच का फ्रंट अलॉय व्हील के साथ फुल LED सेटअप, ऐरो शेप साइड मिरर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल मिलने की उम्मीद है।