एथर एनर्जी ने देशभर में लगाए 200 चार्जिंग स्टेशन्स, घरों में भी दे रही सुविधा
इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एथर एनर्जी ने दावा किया है कि अब वह भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लिए सबसे बड़े फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क में से एक बन गई है। एथर एनर्जी ने देशभर में 200 एथर ग्रिड फास्ट-चार्जिंग यूनिट्स को लगाया है। आपको बता दें कि एथर एनर्जी भारत में स्थित उन चुनिंदा इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं में से एक है जिसने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बनाने के साथ ही EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में भी निवेश किया है।
विस्तार के लिए निवेश की योजना बना रही कंपनी
एथर एनर्जी अगले चार से पांच सालों में प्लांट के विस्तार के लिए लगभग 650 करोड़ रुपये का निवेश करने पर विचार कर रही है। कंपनी के सह-संस्थापक और CEO तरुण मेहता ने अनुमान लगाया है कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार कई गुना की वृद्धि दर्ज करेगा। इसलिए कंपनी अपनी निर्माण सुविधा का विस्तार करने के लिए पहले ही 130 करोड़ रुपये निवेश का वादा कर चुकी है।
घरेलू चार्जिंग सॉल्यूशन भी लगा रही एथर
फास्ट-चार्जिंग यूनिट्स लगाने के अलावा कंपनी अपने ग्राहकों के अपार्टमेंट और इमारतों में घरेलू चार्जिंग सॉल्यूशन भी लगा रही है। CEO तरुण मेहता ने कहा कि कंपनी हर महीने कम से कम 45 फास्ट चार्जिंग यूनिट लगा रही है। इतना ही नहीं कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष तक 500 EV फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क भी लगाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए कंपनी अपने मालिकाना फास्ट-चार्जिंग कनेक्टर को प्रतिद्वंद्वी ब्रांडों के इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ साझा करेगी।
ज्यादा शहरों तक पहुंच बनाने की कोशिश में कंपनी
तरुण मेहता ने भविष्य की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि कंपनी इस वित्तीय वर्ष के अंत तक अपनी पहुंच 13 शहरों से बढ़ाकर 50 और अगले वित्तीय वर्ष तक 100 शहरों तक करेगी। इसके साथ ही इस साल के अंत तक कंपनी अपने फास्ट-चार्जिंग स्टेशनों को 140 से बढ़ाकर 500 तक करने वाली है। कंपनी ने अगले दो सालों में स्कूटर सेगमेंट में एक नया उत्पाद बनाने का लक्ष्य भी रखा है।
एथर के ये दो मॉडल हैं बाजार में
वर्तमान समय में एथर अपने दो मुख्य मॉडल 450X और 450 प्लस की बिक्री कर रही है। 450X में 2.9kWh की बैटरी है, जो फुल चार्ज होने पर 116 किमी की रेंज देती है। साथ ही यह 8bhp का पावर और 26Nm टॉर्क जनरेट करती है। वहीं, 450 प्लस 2.9kwh बैटरी क्षमता के साथ आता है, जो फुल चार्ज होने पर 100 किमी की रेंज देती है। यह इको और नॉर्मल मोड में भी आता है।