
फेसलिफ्ट वेरिएंट में जल्द दस्तक देंगी ये हैचबैक गाड़ियां, इन फीचर्स से होंगी लैस
क्या है खबर?
भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में हैचबैक सेगमेंट का बिक्री में अहम योगदान रहा है। हालांकि, अब SUVs की बिक्री ने हैचबैक को पीछे छोड़ दिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय बाजार में जल्द ही तीन नई जनरेशन की हैचबैक गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। इस वजह से अगले कुछ महीनों में हैचबैक की बिक्री में बढ़त देखने को मिल सकती है।
आइये अगले कुछ महीनों में भारत में दस्तक देने वाली इन हैचबैक गाड़ियों के फीचर्स जानते हैं।
#1
मारुति सुजुकी ऑल्टो
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी जल्द ही नई जनरेशन की मारुति सुजुकी ऑल्टो लॉन्च करने वाली है।
वर्तमान में इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे दिवाली के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
लुक के मामले में यह मौजूदा मॉडल से अधिक आकर्षक होगी और इसका व्हीलबेस भी ज्यादा होगा। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर स्टीयरिंग व्हील, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कीलेस इंट्री जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
#2
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति अपनी स्विफ्ट हैचबैक कार के फेसलिफ्ट वेरिएंट को भी इसी साल लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
वहीं, इसमें 1.2 लीटर का नैचुरली पेट्रोल इंजन या पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन दिया गया है। इसमें प्रीमियम 5-सीटर केबिन मिलने की उम्मीद है।
साथ ही इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर स्टीयरिंग व्हील और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए जाने की उम्मीद है।
#3
टाटा टियागो
हैचबैक सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए टाटा मोटर्स भी जल्द ही अपनी नई जनरेशन की टियागो लॉन्च करने वाली है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 1,199cc का BS6 मानकों को पूरा करने वाला पेट्रोल इंजन और 1,497cc का डीजल इंजन का विकल्प मिल सकता है।
केबिन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आरामदायक 5-सीटर केबिन केबिन दिया गया है।
इलेक्ट्रिक गाड़ियां
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) का बाजार बढ़ रहा है। कई वाहन निर्माता आने वाले वर्षों में इलेक्ट्रिक क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं।
आने वाले समय में हम मारुति सुजुकी, टोयोटा, हुंडई, किआ, MG, टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियों की कई नई गाड़ियां भारतीय बाजार में लॉन्च होंगी।
आज हम आपके लिए दो ऐसे ही लोकप्रिय गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं , जिन्हे जल्द ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।