MG ZS EV फेसलिफ्ट की जबरदस्त मांग, लॉन्च होते ही बिक गईं 2022 की सारी यूनिट्स
भारत में MG ZS EV फेसलिफ्ट लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च होने के महज तीन दिनों में पूरे साल भर में बेची जाने वाली यूनिट्स बिक गई है। बताया जा रहा है कि MG साल के अंत में इलेक्ट्रिक SUV के लिए बुकिंग फिर से शुरू कर सकती है। इस कार को अपडेटेड एक्सटीरियर डिजाइन, बेहतर रेंज और फीचर्स के साथ लाया गया है।
इन फीचर्स ने किया लोगों को आकर्षित
ZS EV फेसलिफ्ट में लेस्टेस फीचर के रूप में एडवांस 4D मानचित्र दिया जाएगा, जो ग्राहकों को ऑनलाइन नेविगेशन और लाइव ट्रैफिक अपडेट प्रदान करता है। इसके अलावा वाहन चालक पार्क प्लस फंक्शन का उपयोग करके गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही पार्किंग स्लॉट की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। संगीत और पॉडकास्ट सेवाओं को जिओ सावन के माध्यम से स्ट्रीम किया जा सकता है। वहीं, शॉर्टपीडिया के माध्यम से हिंदी या अंग्रेजी में नए समाचार पढ़ या सुन सकते हैं।
दमदार बैटरी रेंज का कोई मुकाबला नहीं
MG ZS EV फेसलिफ्ट में 44.5kWh की जबरदस्त बैटरी पैक दी गई है, जो 141hp की पावर और 353Nm का पीक टॉर्क बनाता है। साथ ही बैटरी 419 किलोमीटर की रेंज भी देती है और इसे 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह 142.7PS की अधिकतम पावर देती है। इतना ही नहीं MG की ZS EV महज 8.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड भी पकड़ सकती है।
लेटेस्ट तकनीक से भी है लैस
ZS EV फेसलिफ्ट तकनीकी मामले में भी बहुत आगे है। इसमें नए ADAS फीचर्स, रडार सेट-अप और 360-डिग्री कैमरा फीचर को शामिल किया गया है। ADAS सिस्टम के लिए, ZS EV को एस्टर के समान कैमरा और रडार सेट-अप दिया गया है। वहीं, कार के इंटीरियर में इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, ESP, EBA, HDC, HLA, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स और फ्रंट वाइपर्स, पैनोरमिक सनरूफ और हीटेड आउटसाइड रियर-व्यू मिरर्स हैं।
ये है इसकी कीमत
भारत में 2022 MG ZS EV को 21.99 लाख रुपये के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके मौजूदा मॉडल की शुरुआती की कीमत 20.99 लाख रुपये हैं। भारत में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन EV और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से रहेगा।