कैसे काम करता है इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने वाला वायरलेस चार्जर?
जिस रफ्तार से पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की मांग बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से इसके चार्जिंग के नए तरीके भी खोजे जा रहे हैं। इन्ही तरीकों में से एक है वायरलेस चार्जिंग। वायरलेस चार्जिंग सिस्टम के आविष्कार से EV मालिकों को चार्जिंग स्टेशन पर घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं है। इसकी मदद से लोग बिना किसी वायर के वाहन को चार्ज कर सकते हैं। आइये जानते है यह कैसे काम करता है।
EVs के लिए कितने तरह के होते हैं चार्जर?
मौजूदा समय में EV को चार्ज करने के चार तरीके मौजूद हैं। इसमें सबसे पहला लेवल 1 चार्जिंग सिस्टम आता है, जिसे घर के सॉकेट से भी चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा लेवल 2 और लेवल 3 चार्जर भी आता है। वहीं, वायरलेस चार्जर भी बहुत से देशों में इस्तेमाल किया जा रहा है। इस चार्जर को सेल फोन्स को चार्ज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब EVs में भी इनका इस्तेमाल हो रहा है।
कैसे काम करता है वायरलेस चार्जर?
वायरलेस चार्जर की मूल विशेषता ट्रांसफार्मर की तरह ही होती है, जिसमें मुख्य रूप से एक ट्रांसमीटर और एक रिसीवर होता है। यह रिसीवर आमतौर पर 220v पर 52Hz AC पावर को हाई फ्रीक्वेंसी AC में बदल देता है, जो ट्रांसमीटर कॉइल को चलाता है। इस तरह एक चुंबकीय क्षेत्र बनाता है और कॉइल बिजली उत्पन्न करता है। इसके बाद ट्रांसमीटर की मदद से AC पावर DC पावर में बदल जाता है और बैटरी को पावर प्रदान करता है।
तीन तरह के होते हैं वायरलेस चार्जर
वायरलेस चार्जिंग सिस्टम को इसके ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर तीन प्रकारों में बांटा गया है। इसमें कैपेसिटिव वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, परमानेंट मैग्नेटिक गियर वायरलेस चार्जिंग सिस्टम और इंडक्टिव वायरलेस चार्जिंग सिस्टम शामिल हैं। जरूरत और स्थान के हिसाब से इनका इस्तेमाल किया जाता है।
ये कंपनियां बनाती हैं वायरलेस चार्जर
वर्तमान में कई कंपनियां है जो इस तरह के चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट कर रही है। इसमें टेस्ला, निसान और शेवरले जैसी कंपनियों के नाम आते हैं। इसके अलावा हाल ही में इटली की ऑटोमोबाइल कंपनी स्टेलेंटिस ने भी इस तरह तकनीक विकसित की है। जानकारी के लिए बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और मल्टीनेशनल मोटर वाहन निर्माता कंपनी स्टेलेंटिस ने एक साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया है।