
MG मोटर्स और टोयोटा की मार्च सेल्स रिपोर्ट हुई जारी, जानें कैसी रही दोनों की बिक्री
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) और MG मोटर ने मार्च महीने की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है।
एक तरफ जहां टोयोटा ने मार्च में बीते पांच सालों की बिक्री रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वहीं, MG मोटर मासिक आधार पर बढ़त हासिल कर पाई है।
हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि MG मोटर को सालाना आधार पर नुकसान उठाना पड़ा है।
पूरी रिपोर्ट नीचे देखें।
सेल्स रिपोर्ट
कैसी रही सालाना आधार पर बिक्री?
मार्च महीना MG मोटर के कार बाजार के लिए खास अच्छा नहीं रहा। इस साल मार्च में कंपनी ने कुल 4,721 यूनिट्स की बिक्री की जो बीते साल इस दौरान 5,528 यूनिट्स थी।
इस तरह कंपनी को सालाना आधार पर 14.60 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है।
वहीं, टोयोटा के लिए मार्च महीना धमाकेदार रहा। टोयोटा ने 17,131 यूनिट्स की बिक्री के साथ 14.20 प्रतिशत की बढ़ हासिल की है। बीते साल यह आंकड़ा इस दौरान 15,001 यूनिट्स का था।
सेल्स रिपोर्ट
मासिक आधार पर मिली जबरदस्त बढ़त
महीने-दर-महीने की जाने वाली बिक्री के आंकड़े इन दोनों कंपनियों के लिए अच्छे रहे।
MG ने मार्च, 2022 में कुल 193 यूनिट्स की अधिक बिक्री की जो फरवरी, 2022 में 4,528 यूनिट्स थी। इस तरह इस महीने MG मोटर को 4.26 प्रतिशत की मासिक बढ़त मिली है।
दूसरी तरफ टोयोटा को भी मार्च में बिक्री मुनाफा हुआ। टोयोटा ने फरवरी की तुलना में मार्च में 8,396 यूनिट्स अतिरिक्त बिक्री के साथ जबरदस्त 95.89 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।
बढ़त
इस वित्तीय वर्ष टोयोटा को मिली 58 प्रतिशत की वृद्धि
टोयोटा के सेल्स एंड स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अतुल सूद ने कहा, "हम बाजार से जबरदस्त मांग देख रहे हैं और मार्च की थोक बिक्री हमारी गाड़ियों के रुझान की गवाही देते हैं। हमें खुशी है कि हम पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस वित्त वर्ष को 58 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बंद करने में सफल रहे हैं और हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हम कई नए ग्राहकों तक पहुंचने में सक्षम होंगे।"
नई लॉन्चिंग
हाल ही में लॉन्च हुआ है MG का ZS EV फेसलिफ्ट
हाल ही में MG ने अपनी नई ZS EV का फेसलिफ्ट वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है। यह कार 75 से अधिक कनेक्टेड कार सर्विस और एडवांस VR सिस्टम के साथ लॉन्च हुई है।
MG ZS EV फेसलिफ्ट एक 44.5kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होती है, जो 141hp की पावर और 353Nm का पीक टॉर्क बनाता है।
वहीं, भारत में इस कार को 21.99 लाख रुपये के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।