भारत में दो नई गाड़ियां लाने की योजना बना रही टोयोटा, शुरू हो चुकी है टेस्टिंग
भारतीय बाजार में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए टोयोटा जल्द ही दो नई गाड़ियां लॉन्च करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टोयोटा की आने वाली गाड़ियों में एक SUV और एक MPV शामिल हो सकती है। ये दोनों गाड़ियां यूटिलिटी सेगमेंट में लॉन्च होंगी। कंपनी ने हाल ही में अपनी ग्लैंजा फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। वहीं, नई अर्बन क्रूजर अभी पाइपलाइन में है। आइये जानते हैं इस बारे में क्या कुछ पता चला है।
टोयोटा मिड साइज SUV
टोयोटा एक नई मध्यम आकार की SUV पर काम कर रही है, जिसे कुछ दिन पहले ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। कंपनी इसे सुजुकी के साथ मिलकर बना रही है। फिलहाल इसे D22 कोडनेम दिया गया है और इसका निर्माण कर्नाटक के बिदादी फैक्ट्री में किया जा रहा है। बता दें कि यह SUV पूरी तरह से नई होगी। लॉन्च होने के बाद यह हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।
टोयोटा सी-सेगमेंट MPV
टोयोटा ने देश में नई सी-सेगमेंट MPV की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। इसे कोडनेम 560B कोडनेम दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में यह मॉडल इनोवा क्रिस्टा MPV की जगह ले सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 2023 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव (DNGA) प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है। इंजन की बात करें तो इसमें पेट्रोल हाइब्रिड यूनिट दिया जा सकता है।
क्या है कंपनी की योजना?
वर्तमान में टोयोटा मारुति के साथ हुए गठबंधन के तहत मारुति रीबैज कारों की बिक्री कर रही है। गुरुवार को ही कंपनी ने अपनी नई टोयोटा हिलक्स को लॉन्च किया है। इसके अलावा अपडेटेड अर्बन क्रूजर भी जल्द ही लॉन्च होने वाली है। दूसरी तरफ, 2022 में रीबैज्ड मारुति सियाज, मारुति अर्टिगा पर आधारित टोयोटा रुमियन और टोयोटा बेल्टा के लॉन्च होने की भी उम्मीद है। बता दें कि टोयोटा रुमीयन पहले ही विदेशों में उपलब्ध है।
वर्तमान में टोयोटा के पास मौजूद हैं ये गाड़ियां
वर्तमान में टोयोटा के भारतीय ब्रांच का उत्पाद पोर्टफोलियो काफी सीमित है। इसमें से बलेनो आधारित ग्लैंजा और मारुति विटारा ब्रेजा पर आधारित अर्बन क्रूजर सबसे ज्यादा मांग वाला उत्पाद है। भारत में ही बनने वाले मॉडलों की बात करें तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर SUV सेगमेंट में अब भी लोगों की पसंदीदा गाड़ियों में से एक है। इसके अलावा बेचे जाने वाले अन्य लाइफस्टाइल वाहन में वेलफायर और कैमरी भी हैं।