इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की बढ़ती कीमतों के कारण ऑटो कंपनियां फिर बढ़ाएंगी वाहनों के दाम
देश की दिग्गज वाहन निर्माता मारुति सुजुकी, महिंद्रा और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां जल्द ही अपने वाहनों के दाम बढ़ाने वाली हैं। पिछले एक साल में मारुति ने अपने वाहनों की कीमतों में चार बार बढ़ोतरी की है। इस दौरान कंपनी की गाड़ियां 9 प्रतिशत तक महंगी हुई हैं। गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की कमी और इनकी बढ़ती कीमतों के कारण कई अन्य कंपनियां जल्द ही अपने वाहनों के दाम बढ़ा सकती हैं।
कच्चे धातुओं की बढ़ती कीमत है बड़ी वजह
ET ऑटो की रिपोर्ट के अनुसार, बढ़ती कमॉडिटी कीमतों की वजह से वाहनों के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। वहीं, महिंद्रा और टाटा की मानें तो कंपनी जल्द ही अपने वाहनों के दाम बढ़ा सकती है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि किसी भी कार में 75 प्रतिशत से 78 प्रतिशत तक कच्चे धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है। कोरोना महामारी के कारण इनकी कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है और इस वजह से लगातार दाम बढ़े हैं।
आज से टोयोटा भी बढ़ा रही है अपने वाहनों के दाम
आज से टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अपने मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है। कार की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी और यह हर मॉडल के लिए अलग-अलग होगी। हालांकि, इस बढ़ोतरी में हाल ही में लॉन्च हुई ग्लैंजा फेसलिफ्ट को शामिल किया गया है या नहीं, इस बात का खुलासा होना अभी बाकी है। बता दें कि जनवरी में ही टोयोटा ने अपनी गाड़ियों पर 1.10 लाख रुपये तक दाम बढ़ाए थे।
मर्सिडीज भी बढ़ा रही है अपने गाड़ियों के दाम
मर्सिडीज-बेंज इंडिया भी आज से अपनी गाड़ियों की कीमतों को 3 प्रतिशत तक बढ़ा रही है। कंपनी के मुताबिक, बढ़ती इनपुट लागत की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। इससे कंपनी की कारों की कीमतें अगले महीने से 50,000 रुपये से पांच लाख रुपये तक बढ़ जाएंगी। मर्सिडीज-बेंज इंडिया की यह इस साल की दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले कंपनी ने जनवरी में अपने पूरे मॉडल रेंज पर 3 प्रतिशत कीमत बढ़ोतरी की घोषणा की थी।
ऑडी भी बढ़ा रही है दाम
लग्जरी सेगमेंट में मर्सिडीज के अलावा ऑडी भी अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा चुकी है। कुछ दिन पहले ऑडी इंडिया ने घोषणा की थी कि उसके सभी मॉडल 1 अप्रैल से 3 प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों के मुताबिक कंपनी स्थायी व्यापार मॉडल को चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसलिए बढ़ती इनपुट लागत और बदलती विदेशी मुद्रा दरों के कारण ऑडी को अपने मॉडल रेंज में 3 प्रतिशत तक कीमत बढ़ोतरी की है।