टाटा नेक्सन बनाम MG ZS EV फेसलिफ्ट: जानिए कौन सी इलेक्ट्रिक कार होगी आपके लिए बेस्ट
MG मोटर की ZS EV का फेसलिफ्ट वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इसकी खूब मांग चल रही है। बता दें टाटा मोटर्स भी जल्द ही अपनी नेक्सन EV का लॉन्ग रेंज वेरिएंट लाने वाली है। माना जा रहा है कि यह दोनों गाड़ियां एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे सकती हैं। अगर आप भी इन दोनों में से किसी एक इलेक्ट्रिक कार को खरीदने की सोच रहे हैं, तो इनमें तुलना पढ़िए।
कैसा है इन गाड़ियों का डिजाइन?
नई टाटा नेक्सन का डिजाइन को इसके मौजदा मॉडल के समान ही रखा गया है। कार के मौजूदा मॉडल में सनरूफ, मूनरूफ और रूफ रेल जैसे कमाल के फीचर दिए गए हैं। यह प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेल लैंप्स और कॉर्नरिंग फॉग लाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर से लैस है। वहीं, MG ZS EV फेसलिफ्ट में अपडेटेड एक्सटीरियर में एक नया हेक्सागोनल क्लोज-ऑफ फ्रंट ग्रिल हो सकता है, जिसमें स्लीक LED हेडलैम्प्स के साथ एक रिडिजाइन किया गया फ्रंट बंपर
थोड़ा अधिक रेंज प्रदान करेगी MG ZS EV फेसलिफ्ट
MG ZS EV फेसलिफ्ट एक 44.5kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होती है, जो 141hp की पावर और 353Nm का पीक टॉर्क बनाता है। साथ ही बैटरी 419 किमी की रेंज भी देती है और इसे 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। दूसरी तरफ, टाटा नेक्सन के नए वेरिएंट में लंबी दूरी के लिए 40kWh का बैटरी पैक मिलेगा जो कि वर्तमान मॉडल में 30.2 kWh है। यह 400 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देगी।
दोनों गाड़ियों में मिलते हैं ये फीचर्स
टाटा की आने वाली नई नेक्सन EV कार में कई ड्राइव मोड्स के साथ-साथ पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट डिवाइस और अलार्म दिया जा सकता है। MG ZS EV फेसलिफ्ट में एक अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए अपहोल्स्ट्री, एक वायरलेस चार्जर और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के सपोर्ट के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी मिलता है।
दोनों गाड़ियों में इन सेफ्टी फीचर्स को किया गया है शामिल
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर नेक्सन EV में ड्राइवर एयरबैग के साथ-साथ पैसेंजर एयरबैग, हिल असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा और पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं, इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक मिलने की संभावना है। दूसरी तरफ MG ZS फेसलिफ्ट में छह एयरबैग, हिल-स्टार्ट असिस्ट, एक रियर व्यू कैमरा, पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD को जोड़ा गया है।
क्या है इनकी कीमत?
भारतीय बाजार में नई नेक्सन EV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसे मौजूदा वेरिएंट से थोड़ा प्रीमियम रखा जाएगा जिसकी शुरू कीमत 13.99 लाख रुपये है। दूसरी तरफ MG ZS EV के एक्साइट वेरिएंट की कीमत 20.99 लाख रुपये हैं, जबकि एक्सक्लूसिव मॉडल की कीमत 24.58 लाख रुपये रखी गई है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली पर आधारित है। किफायती होने के कारण हमारा वोट टाटा नेक्सन EV को जाता है।