
भारत में लॉन्च हुई सुजुकी की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक V-स्ट्रॉम, 2.2 लाख है कीमत
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में एडवेंचर सेगमेंट में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी V-स्ट्रॉम SX बाइक को लॉन्च कर दिया है।
यह कंपनी की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक है और इसे भारत में बढ़ रहे एडवेंचर बाइक्स की मांग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
आपको बता दें कि यह सुजुकी V-स्ट्रॉम 650XT का 250cc वेरिएंट है। जापान में इसे 2017 में ही लॉन्च किया जा चुका है। इसमें कई ऑफ-रोडिंग फीचर्स दिए गए हैं।
डिजाइन
कैसा है बाइक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो इसे सेमी-स्पोर्टी डिजाइन में मिला है। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक यूनिट दिया गया है।
साथ ही इसमें USB चार्जर भी शामिल किया गया है। वहीं, लाइटिंग के लिए इसमें ऑल LED सेटअप दिया गया है।
लुक में मामले में यह सुजुकी जिग्सर से अधिक दमदार दिखती है और इसका व्हीलबेस भी अधिक है।
पॉवरट्रेन
पॉवरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
पॉवरट्रेन की बात करें तो V-स्ट्रॉम SX को 249cc के सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया गया है जो जिग्सर 250 और SF250 को भी पावर देता है। यह इंजन 9300rpm पर 26.5ps की पावर और 7300rpm पर 22.2nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। पावर और टॉर्क आउटपुट को बाइक के राइडिंग मोड्स के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है।
फीचर्स
ये फीचर्स बनाते हैं बाइक को और भी खास
फीचर्स की बात करें तो इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें सुजुकी का ईजी स्टार्ट सिस्टम दिया गया है इसकी मदद से सिर्फ एक टच में बाइक को आसानी से स्टार्ट किया जा सकता है।
वहीं, बाइक में राइड कनेक्ट फीचर्स और ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल कंसोल भी दिया गया है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल्स, SMS अलर्ट, व्हाट्सएप अलर्ट डिस्प्ले, मिस्ड कॉल, रफ्तार बढ़ने की वार्निंग की जानकारी ले सकता है.
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हुई है बाइक
भारतीय बाजार में सुजुकी ने अपनी इस बाइक को 2.20 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं, ग्राहकों को इसमें तीन यलो, ऑरेंज और ब्लैक रंगों के विकल्प भी मिलेंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जानकारी के लिए आपको बता दें सुजुकी के पास एडवेंचर सेगमेंट में V-स्ट्रॉम 650 और V-स्ट्रॉम 1000 टूरर बाइक्स और दो डर्ट बाइक्स मौजूद है। हालांकि, भारतीय बाजार में लिए यह कंपनी की पहली एडवेंचर बाइक है।
इसके अलावा भारत में कंपनी स्कूटर और लो सेगमेंट बाइक्स की भी बिक्री करती है। वहीं, कंपनी की सुपरबाइक हायाबुसा को खूब पसंद किया जाता है।
वर्तमान में कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर भी काम कर रही और इन्हे जल्द पेश करेगी।