टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बजाज चेतक और TVS iQube में किसकी रेंज और टॉप स्पीड है अधिक?
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने और प्रदूषण कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ता जा रहा है। इस सेगमेंट में भारतीय बाजार में कई वाहन उपलब्ध हैं, जिनमें स्कूटर, बाइक और कारें आदि शामिल हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के पास कई ऑप्शन्स हैं, लेकिन उनमें बेस्ट कौन सा है यह चुनने में वे कंफ्यूज होते हैं। इस कारण हमने टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक और TVS iQube के बीच तुलना की है।
इन फीचर्स से लैस हैं दोनों स्कूटर्स
बजाज चेतक और TVS iQube दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल कंसोल लगा है। चेतक टच सेंस्टिव स्विच और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है। वहीं, iQube में Q-पार्क असिस्ट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, नेविगेशन असिस्ट, रिमोट चार्ज स्टेटस, स्मार्ट राइड स्टैटिस्टिक्स, रेंज इंडिकेशन, बैटरी चार्ज स्टेटस, ओवर स्पीड अलर्ट आदि फीचर्स दिए गए हैं। इनमें LED हेडलाइट, टर्न सिग्नल लैंप, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और टेल लाइट लगाई गई हैं।
किसकी रेंज है अधिक?
चेतक में दी गई BLDC मोटर 16Nm का टॉर्क देती है। इसकी 3kWh की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद वह ईको मोड में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। TVS iQube मे लगी BLCD मोटर 140Nm का टॉर्क देती है। इसकी 2.25kWh की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 75 किलोमीटर रेंज देता है। इस प्रकार रेंज के मामले में बजाज चेतक बेहतर ऑप्शन है।
किसकी बैटरी को चार्ज होने में लगता है अधिक समय?
अगर हम इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बैटरी के चार्जिंग टाइम की बात करें तो इस मामले में दोनों एक समान हैं। चेतक और iQube दोनों की बैटरियों को फुल चार्ज होने में पांच घंटे के आस-पास समय लगता है।
सुरक्षा के लिए मिलते हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा के लिए कंपनियों ने अपने-अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। बजाज चेतक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), आगे वाले पहिये पर डिस्क ब्रेक और पीछे वाले पहिये पर ड्रम की सुविधा दी गई है। वहीं, TVS iQube में स्टैंडर्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे वाले पहिये पर डिस्क और पीछे वाले पर ड्रम ब्रेक लगे हैं। दोनों स्कूटर्स 12-12 इंच के ट्यूबलेस एलॉय व्हील से लैस हैं।
क्या है कीमतें?
कीमत की बात करें बजाज चेतक, TVS iQube से थोड़ा सस्ता है। इसकी कीमत 1-1.15 लाख रुपये के बीच में है। वहीं, TVS iQube भारतीय बाजार में 1.08 लाख रुपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है।