
टेस्ला चीन से अमेरिका भेजना शुरू करेगी पार्ट्स, साइबरकैब और सेमी ट्रक का बढ़ाएगी उत्पादन
क्या है खबर?
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर समझौता होने के बाद टेस्ला आयात रणनीति में बदलाव किया है।
वह इस महीने के अंत से साइबरकैब और सेमी ट्रकों के उत्पादन के लिए चीन से अमेरिका में कलपुर्जे भेजना शुरू करने की योजना बना रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, सप्ताहांत में जिनेवा में हुई वार्ता के बाद दुनिया की 2 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच टैरिफ वॉर में आई कमी का व्यापारिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव पड़ रहा है।
कारण
इस कारण रोकना पड़ा
रॉयटर्स ने पिछले महीने बताया था कि अमेरिका की ओर से चीनी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाकर 145 फीसदी करने के बाद टेस्ला ने वहां से कपोनेंट आयात रोक दिया।
इससे कई मॉडल्स का उत्पादन शुरू करने की योजना बाधित हो सकती है। सोमवार को दोनों देशों ने टैरिफ और अन्य जवाबी उपायों को वापस लेने पर सहमति जताई।
दूसरी तरफ एक सूत्र ने ट्रंप प्रशासन की अनिश्चितता का हवाला देते हुए कहा कि स्थिति अभी भी बदल सकती है।
नुकसान
टैरिफ बढ़ने से टेस्ला को हुआ नुकसान
अमेरिकी विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ ने उनके राजनीतिक सहयोगी टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क को भी चोट पहुंचाई।
उन्होंने बार-बार मुक्त व्यापार के लिए अपना समर्थन दिया और टैरिफ पर आपत्ति जताई है।
पिछले महीने मस्क ने पहली तिमाही की आय घोषित करते हुए विश्लेषकों को बताया था कि उन्होंने ट्रंप पर टैरिफ कम करने का दबाव बनाया था, लेकिन यह निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति पर निर्भर था।
योजना
साइबर कैब और सेमी ट्रक का उत्पादन बढ़ाने की योजना
टेस्ला का लक्ष्य अक्टूबर में 2 मॉडल्स का ट्रायल उत्पादन और 2026 में बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करना है, जिसमें साइबरकैब का उत्पादन टेक्सास में और सेमी ट्रक का नेवादा में किया जाएगा।
एलन मस्क की कंपनी बिना स्टीयरिंग व्हील या कंट्रोल पैडल वाले साइबरकैब के बेड़े का उपयोग करके रोबोटैक्सी सर्विस के लिए राज्य सरकारों से मंजूरी मांग रही है।
साथ ही 2026 में सेमी ट्रकों के उत्पादन में तेजी लाकर डिलीवरी में तेजी लाने योजना बनाई है।