
AI से नौकरियों पर किस तरह पड़ेगा असर? मस्क ने बताया अपना अनुमान
क्या है खबर?
एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से नौकरियों पर पड़ने वाले प्रभाव पर अपना अनुमान बताया है।
पेरिस में विवाटेक 2024 सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भविष्य में शायद किसी को नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और नौकरी सिर्फ एक शौक रह जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारों को लोगों के लिए एक निश्चित आय की व्यवस्था करनी होगी।
हालांकि, मस्क ने यह सवाल उठाया कि अगर इंसानों को कोई काम नहीं मिलेगा, तो उनके जीवन का उद्देश्य क्या होगा?
अनुमान
क्या सच में AI इंसानों की जगह ले लेगा?
कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि AI सभी नौकरियों की जगह नहीं ले सकता। डॉक्टर, शिक्षक और कलाकार जैसे काम इंसानों के बिना संभव नहीं हैं। इसके अलावा, AI को अपनाना हर कंपनी के लिए फायदेमंद नहीं है।
कई जगहों पर AI की वजह से नौकरियां खत्म होने के बजाय काम करने के तरीके बदल रहे हैं। एक अध्ययन में पाया गया कि AI से नौकरियों पर असर पड़ेगा, लेकिन यह प्रक्रिया धीमी होगी।
असर
बच्चों और सोशल मीडिया पर असर
मस्क ने बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि AI एल्गोरिदम बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकते हैं।
उनका मानना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स बच्चों के दिमाग पर हावी हो रहे हैं। उन्होंने माता-पिता को सलाह दी कि वे बच्चों के सोशल मीडिया उपयोग को सीमित करें।
मस्क की बातें अक्सर बहस का विषय बनती हैं और इस बार भी AI और भविष्य को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है।