Page Loader
टेस्ला के साथ प्रतिस्पर्धा को पूरी तरह तैयार हैं आनंद महिंद्रा, जानिए क्या कहा 
आनंद महिंद्रा टेस्ला के खिलाफ भारत में प्रतिस्पर्धा करने को तैयार हैं

टेस्ला के साथ प्रतिस्पर्धा को पूरी तरह तैयार हैं आनंद महिंद्रा, जानिए क्या कहा 

Feb 18, 2025
06:06 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला की ओर से भारत में विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकालने के बाद उसके यहां परिचालन शुरू करने की अटकलें तेज हो गई हैं। इसके साथ ही भारतीय वाहन निर्माताओं को एलन मस्क की कंपनी से मिलने वाली प्रतिस्पर्धा पर भी सोशल मीडिया में चर्चा शुरू हो गई है। महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने कहा कि वे भारतीयों के दम पर टेस्ला से मिलने वाली हर प्रतिस्पर्धा से निपटने के लिए तैयार हैं।

जवाब 

जवाब में क्या बोले आनंद महिंद्रा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से पूछा कि अगर टेस्ला भारत आती है तो वह प्रतिस्पर्धा को कैसे संभालेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब उनसे इस तरह का सवाल पूछा गया है। आनंद महिंद्रा ने कहा, "1991 में भारतीय अर्थव्यवस्था के खुलने के बाद से ही हमसे इसी तरह के सवाल पूछे जाते रहे हैं। आप टाटा और मारुति जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों से कैसे प्रतिस्पर्धा करेंगे?"

तारीफ 

आनंद महिंद्रा के रवैये की हो रही तारीफ

आनंद महिंद्रा ने आगे कहा, "हम अभी भी आस-पास हैं और पागलों की तरह काम करते हुए अब से एक सदी बाद भी प्रासंगिक बने रहेंगे। आपके उत्साहवर्धन से हम ऐसा कर दिखाएंगे।'' उनके सकारात्मक रवैये की सराहना करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'प्रतिस्पर्धा नवाचार को बढ़ावा देती है, और कोई भी भारत की तरह नवाचार नहीं करता है!' एक अन्य ने कहा, 'अधिक प्रतिस्पर्धा का अर्थ है अधिक अवसर। साथ ही, उपभोक्ताओं के लिए अधिक विकल्प भी।'

ट्विटर पोस्ट

यूजर के सवाल पर दिया यह जवाब