
एलन मस्क की टेस्ला के खिलाफ बड़े विरोध-प्रदर्शन की तैयारी, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
एलन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के खिलाफ 29 मार्च को बड़े विरोध-प्रदर्शन आयोजित हो रहा है।
प्रदर्शनकारी 'टेस्ला टेकडाउन' अभियान के तहत कंपनी के शोरूम, डीलरशिप और चार्जिंग स्टेशंस के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
इसका उद्देश्य अमेरिका के सरकरी दक्षता विभाग (DOGE) के सरकारी खर्च में कटौती करने में एलन मस्क की भूमिका पर शांतिपूर्वक आपत्ति जताना है।
जैसे-जैसे टेस्ला विरोध-प्रदर्शन फैल रहा है, वैसे-वैसे प्रतिक्रिया भी बढ़ रही है।
आरोप
टेस्ला के खिलाफ प्रदर्शन से ट्रंप नाराज
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला पर हमलों को घरेलू आतंकवाद कहा है और अल साल्वाडोर में आतंकवादी गुंडों को जेल भेजने की धमकी दी है।
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने इन अपराधों को समन्वित करने और वित्तपोषित करने के लिए पर्दे के पीछे से काम करने वालों पर मुकदमा चलाने का संकल्प लिया है।
मस्क के शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारी का एक्स पर अपराध करने का आरोप लगाने के फैसले ने एक सार्वजनिक चर्चा को हवा दी है।
लक्ष्य
प्रदर्शनकारियों ने बताया आंदोलन का लक्ष्य
प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन का लक्ष्य लोगों को अपनी टेस्ला कार और स्टॉक बेचने और नई कार खरीदना बंद करने के लिए प्रोत्साहित करना बताया है।
न्यू जर्सी की नताशा पर्डम ने टेकक्रंच को बताया, "(मस्क) जिस स्थिति में हैं, उसका कारण उनकी संपत्ति है, और हमें लगता है कि अगर हम टेस्ला के शेयर की कीमत को नीचे ले जा सकते हैं, तो हम उन्हें उस जगह पर मारेंगे, जहां यह मायने रखता है।"
नुकसान
इस कारण टेस्ला को हुआ नुकसान
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लंबे समय से जुड़े हुए हैं और उनके चुनाव के दौरान करीब 25 करोड़ डॉलर (करीब 2,139 करोड़ रुपये) से अधिक खर्च किए थे।
राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने मस्क को DOGE का सलाहकार नियुक्ति किया था।
इसके बाद उन्होंने जो निर्णय किए उसका हर तरफ विरोध हो रहा है, जिसके चलते टेस्ला कंपनी का विरोध हो रहा है, जिससे उसकी कारों की बिक्री घटी है।