
टैरिफ युद्ध बढ़ने पर चीनी सरकारी मीडिया का डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना, कहा- रोना बंद करो
क्या है खबर?
चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते टैरिफ युद्ध पर चीनी सरकारी मीडिया ने डोनाल्ड ट्रंप को निशाने पर लिया है।
चीन में सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के अंग्रेजी मुखपत्र चाइना डेली ने एक संपादकीय में लिखा कि ट्रंप कह रहे हैं कि अमेरिका को धोखा दिया जा रहा है, जबकि वे बार-बार ये दावा करके अमेरिकी जनता को धोखा दे रहे हैं।
अखबार ने कहा कि वैश्वीकरण का फायदा उठाने के बाद अमेरिका को रोना बंद करना चाहिए।
बयान
अखबार ने क्या कहा?
अखबार ने लिखा, "अमेरिका को कोई नहीं ठग रहा। समस्या यह है कि अमेरिका दशकों से अपनी क्षमता से अधिक खर्च कर रहा है। वह जितना पैदा करता है, उससे अधिक उपभोग करता है। उसने अपनी उत्पादकता के आधार पर जीवनस्तर को ऊंचा रखने के लिए अपने विनिर्माण को आउटसोर्स किया और पैसे उधार लिए। धोखे के बजाय, अमेरिका वैश्वीकरण की ट्रेन पर मुफ्त सवार है। वह खुद को पीड़ित बताकर रोना बंद करे और मनमौजी-विनाशकारी व्यवहार को समाप्त करे।"
चीन
चीन ने बातचीत से किया इंकार
अखबार के माध्यम से चीनी सरकार ने अमेरिका के वार्ता की मेज पर आने के प्रस्ताव और व्यापार की शर्तों पर दोबारा से बातचीत की ट्रंप की मांगों को भी मानने से इंकार कर दिया है।
पिछले दिनों व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा था, "ट्रंप ने गेंद चीन के पाले में डाली है। चीन को अमेरिका के साथ समझौता करने की जरूरत है, न कि अमेरिका को उनके साथ। चीन और अन्य देश में कोई अंतर नहीं।