
अमेरिका में बना स्टारबक्स का पहला 3D प्रिंटेड स्टोर, केवल इतना आया खर्च
क्या है खबर?
दिग्गज कॉफी हाउस स्टारबक्स ने अमेरिका में अपना पहला 3D प्रिंटेड स्टोर बनाया है।
यह स्टोर टेक्सास के दक्षिणी छोर पर स्थित है और एक ड्राइव-थ्रू के तौर पर बनाया गया है। 1,400 वर्ग फुट में फैले इस स्टोर को एक विशाल रोबोटिक 3D प्रिंटर की मदद से तैयार किया गया।
कंपनी का मकसद निर्माण की लागत घटाना और कामकाज को और अधिक आधुनिक बनाना है। इस स्टोर पर लगभग 10 करोड़ रुपये का खर्च आया है।
निर्माण
3D प्रिंटिंग से तेज और सस्ता निर्माण
स्टारबक्स के इस प्रोजेक्ट ने 3D प्रिंटिंग तकनीक की संभावनाओं को उजागर किया है।
टेक्सास के जॉर्जटाउन में भी इसी तकनीक से 100 घरों का निर्माण किया गया था। विशेषज्ञों का कहना है कि 3D प्रिंटिंग से निर्माण का समय और लागत दोनों काफी कम हो जाते हैं।
कुछ रिपोर्टों के अनुसार, 3D प्रिंटिंग से निर्माण लागत पारंपरिक तरीकों के मुकाबले केवल 30 प्रतिशत तक रह जाती है, जिससे ये तरीका बेहद किफायती बनता जा रहा है।
प्रतिक्रिया
नए स्टोर के डिजाइन पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
तकनीक की सराहना हो रही है, लेकिन स्टारबक्स के नए स्टोर के लुक को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है।
इंस्टाग्राम पर कई लोगों ने इसे गंदा, भद्दा और घिनौना करार दिया।
इसके बावजूद 3D प्रिंटिंग का दायरा बढ़ रहा है। अब इसका इस्तेमाल भोजन तैयार करने से लेकर रेस्तरां और आवासीय इमारतें बनाने तक में हो रहा है, जिससे भविष्य में निर्माण का तरीका पूरी तरह बदल सकता है।