टेस्ला अप्रैल से शुरू कर सकती है भारत में कारों की बिक्री, यह जानकारी आई सामने
क्या है खबर?
अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला अप्रैल से भारत में अपना कारोबार शुरू कर सकती है। कंपनी बर्लिन स्थित टेस्ला प्लांट से इलेक्ट्रिक कारों को आयात करके भारत में बेचने पर विचार कर रही है।
टेस्ला के मालिक एलन मस्क सबसे पहले यहां 25,000 डॉलर (करीब 21.73 लाख रुपये) से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार लाना चाहते हैं।
किफायती कार के साथ शुरुआत टेस्ला की BYD से प्रतिस्पर्धा का सामना करने और बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है।
तय
शोरूम के लिए जगह तय
सूत्रों के हवाले से CNBC-TV18 की रिपोर्ट में बताया है कि टेस्ला ने दिल्ली में एयरोसिटी और मुंबई में BKC में कंपनी के स्वामित्व वाले शोरूम के लिए स्थानों को अंतिम रूप दे दिया है।
दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता जल्द से जल्द परिचालन शुरू करना चाहेगी।
इससे पहले कंपनी ने मुंबई और दिल्ली में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन शुरू कर दिया है, जिसमें स्टोर मैनेजर, सर्विस एडवाइजर, सर्विस टेक्नीशियन और अन्य शामिल हैं।
आयात शुल्क
आयात शुल्क में हो सकती है और कटौती
सूत्रों ने कहा कि अमेरिका की ओर से टैरिफ बढ़ाए जाने के खतरे के कारण भारत इलेक्ट्रिक कारों पर आयात शुल्क में और कटौती कर सकता है।
2025 के बजट में 40,000 डॉलर (करीब 34.78 लाख रुपये) से अधिक कीमत वाली आयातित कारों पर मूल सीमा शुल्क (BCD) 100 से घटाकर 70 फीसदी कर दिया।
पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में कारों पर उच्च टैरिफ लगाने की शिकायत की थी।
बातचीत
मोदी-मस्क की बैठक के बाद आई तेजी
टेस्ला के भारत में प्रवेश को लेकर चर्चाएं 13 फरवरी को एलन मस्क और प्रधानमंत्री मोदी के साथ 1 घंटे चली लंबी मुलाकात के बाद जोर पकड़ने लगी हैं।
बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे मुद्दे शामिल हैं। मैंने सुधार और न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में बात की।"