
चीन में लॉन्च हुए क्लिंग AI 2.0 वीडियो जनरेटर टूल की क्या है खासियत?
क्या है खबर?
चीन की शॉर्ट वीडियो कंपनी कुआइशौ ने क्लिंग AI 2.0 नाम का एक नया वीडियो बनाने वाला टूल लॉन्च किया है।
इसे कंपनी ने 'दुनिया का सबसे शक्तिशाली' वीडियो जनरेटिंग टूल बताया है। बीजिंग में हुए एक कार्यक्रम के दौरान इसे पेश किया गया।
कंपनी के मुताबिक, इस टूल से अब तक 2.2 करोड़ लोग 16.8 करोड़ से ज्यादा वीडियो क्लिप और 34.4 करोड़ तस्वीरें बना चुके हैं। इसका उपयोग तेजी से बढ़ रहा है।
खासियत
क्या है क्लिंग AI 2.0 की खासियत?
क्लिंग AI 2.0 की सबसे खास बात यह है कि यह बहुत तेज और स्मार्ट है।
यह यूजर के निर्देशों को जल्दी समझकर उसी हिसाब से वीडियो तैयार करता है। इसमें गति, रंग और मूवमेंट की गुणवत्ता पहले से काफी बेहतर हो गई है।
नया टूल बेहद असली और सुंदर दिखने वाले वीडियो बनाता है। अब इसमें गति को नियंत्रित करने की सुविधा भी है, जिससे वीडियो और ज्यादा असरदार और 'पंची' यानी दमदार बनते हैं।
मुकाबला
इनसे होगा क्लिंग का मुकाबला
क्लिंग AI 2.0 का मुकाबला अब OpenAI के सोरा, गूगल के वीओ 2 और टिक-टॉक की कंपनी बाइटडांस के टूल्स से है। इसके बावजूद कुआइशौ ने तेज प्रगति की है और नया अपडेट काफी प्रभावशाली साबित हुआ है।
कंपनी ने 'नेक्स्टजेन' नाम की योजना भी शुरू की है, जिसमें कलाकारों को फिल्म जैसी क्वालिटी वाले वीडियो बनाने के लिए आर्थिक और तकनीकी मदद दी जाएगी।
इससे वीडियो क्रिएटर्स को नए मौके मिलेंगे और AI का इस्तेमाल भी बढ़ेगा।