
टेलीग्राम पर भी अब ग्रोक AI का कर सकेंगे उपयोग, जानिए क्या है तरीका
क्या है खबर?
एलन मस्क ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ग्रोक को अब टेलीग्राम पर भी लॉन्च कर दिया है।
यह टेलीग्राम पर आधिकारिक बॉट के रूप में मिलेगा, जिसे आप ऐप में खोजकर इस्तेमाल कर सकते हैं। टेलीग्राम ने हाल ही में 1 अरब यूजर्स का आंकड़ा पार किया है और इसे व्हाट्सऐप का मजबूत विकल्प माना जा रहा है।
ग्रोक AI के आने से टेलीग्राम के यूजर्स को नई AI सुविधाएं मिलेंगी, जिससे यह और भी ज्यादा उपयोगी हो जाएगा।
तरीका
कैसे करें ग्रोक AI का इस्तेमाल?
अगर आप टेलीग्राम पर ग्रोक AI का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको टेलीग्राम प्रीमियम खरीदना होगा।
यह मुफ्त यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। भारत में इसकी कीमत 179 रुपये प्रति माह या 2,399 रुपये सालाना है। ग्रोक AI से आप टेक्स्ट के जरिए सवाल पूछ सकते हैं, तस्वीरें बना सकते हैं और कई अन्य AI सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।
कुछ एडवांस सुविधाएं, जैसे डीपसर्च और इमेज एडिटिंग ग्रोक के स्टैंडअलोन ऐप या एक्स पर ही मिलेंगी।
सावधानी
नकली ग्रोक AI बॉट्स से रहें सावधान
टेलीग्राम ने यूजर्स को नकली ग्रोक AI बॉट्स से सावधान रहने को कहा है। ग्रोक AI को हाल ही में नई सुविधाएं मिली हैं, जिनमें डीपसर्च और इमेज एडिटिंग शामिल हैं।
टेलीग्राम के संस्थापक पावेल डुरोव ने इसे व्हाट्सऐप से बेहतर बताया है, क्योंकि व्हाट्सऐप को AI के लिए मेटा पर निर्भर रहना पड़ता है। ग्रोक AI के आने से टेलीग्राम और ज्यादा लोगों को आकर्षित कर सकता है और इसका उपयोग बढ़ सकता है।