प्रधानमंत्री मोदी और मस्क की मुलाकात के बाद टेस्ला ने भारत में शुरू की भर्ती
क्या है खबर?
अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की मुलाकात के बाद टेस्ला ने भारत में भर्ती शुरू कर दी है।
कंपनी ने मुंबई और दिल्ली में सर्विस टेक्नीशियन और विभिन्न सलाहकार पदों सहित कम से कम 13 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
इनमें ग्राहक सहभागिता प्रबंधक और डिलीवरी ऑपरेशन विशेषज्ञ जैसे पद भी शामिल हैं। यह कदम टेस्ला के भारत में प्रवेश की योजना का संकेत देता है, जो कई वर्षों से रुका हुआ था।
बाजार
टेस्ला के भारत में आने से EV बाजार को मिलेगा बढ़ावा
भारत सरकार ने 40,000 डॉलर (लगभग 35 लाख रुपये) से अधिक कीमत वाली कारों पर आयात शुल्क 110 प्रतिशत से घटाकर 70 प्रतिशत कर दिया है, जिससे टेस्ला के लिए बाजार में प्रवेश करना आसान हुआ है।
भारत का EV बाजार चीन की तुलना में छोटा है, लेकिन टेस्ला के लिए यह कम बिक्री को रोकने का नया अवसर होगा।
2024 में भारत में लगभग 1 लाख इलेक्ट्रिक कारें बिकीं, जबकि चीन में 1.1 करोड़ से ज्यादा कारें बिकी थीं।
बैठक
मोदी, मस्क और ट्रंप की बैठक के राजनीतिक मायने
पीएम मोदी की मस्क और डोनाल्ड ट्रंप से वाशिंगटन में हुई बैठक के बाद अमेरिका और भारत के व्यापारिक संबंधों पर बातचीत हुई।
ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिकी सैन्य खरीद बढ़ाने पर सहमत है, जिससे भविष्य में F-35 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति का रास्ता खुल सकता है।
मस्क की ट्रंप सरकार में भूमिका को लेकर सवाल उठे हैं, क्योंकि हाल ही में इटली की सरकार ने स्पेस-X से दूरसंचार सौदे की पुष्टि की, जो ट्रंप-मेलोनी बैठक के बाद हुआ।