
नई जनरेशन हुंडई वेन्यू की टेस्टिंग भारत में शुरू, जानिए कैसा होगा लुक
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी की नई जनरेशन की वेन्यू को इस साल की शुरुआत में विदेशों में दिखने के बाद अब भारतीय सड़कों पर परीक्षण करते हुए नजर आई है।
सामने आई तस्वीरों से पता चला है कि नई हुंडई वेन्यू अपडेटेड डिजाइन, फीचर और सुरक्षा सुविधाओं के साथ आएगी, जबकि मौजूदा पावरट्रेन विकल्प जारी रहेंगे।
इस SUV त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च होने की उम्मीद है और यह मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV3XO और स्कोडा काइलाक को टक्कर देगी।
एक्सटीरियर
एक्सटीरियर में मिलेंगे ये बदलाव
कोडनेम QU2i वाली अगली जनरेशन की हुंडई वेन्यू में बॉक्सी प्रोफाइल और शार्प बॉडी लाइंस हैं, जो दक्षिण कोरिया में देखे गए टेस्ट माॅडल के समान है।
इसके फ्रंट फेसिया में नए LED हेडलैंप, नए DRL और एक नया ग्रिल पैटर्न दिया है। तस्वीरों में एक रडार मॉड्यूल है, जो लेवल-2 ADAS सुविधाओं को शामिल करने का संकेत देता है।
साइड प्रोफाइल में चंकी बॉडी क्लैडिंग, अपडेटेड ड्यूल-टोन ORVMs, फ्लैट बेल्टलाइन, फेंडर पर DCT बैजिंग, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील हैं।
इंटीरियर
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई वेन्यू
नई हुंडई वेन्यू के इंटीरियर का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसमें पूरी तरह से नया डैशबोर्ड लेआउट, अपडेटेड अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग और नया सेंटर कंसोल मिलने की उम्मीद है।
लेटेस्ट कार के केबिन में वेंटिलेटेड सीटें, बड़ा इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं हाेंगी।
ADAS सुइट में आगे की टक्कर की चेतावनी, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और स्टॉप-एंड-गो कार्यक्षमता के साथ एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
पावरट्रेन
ऐसे होंगे पावरट्रेन विकल्प
नई वेन्यू में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83PS/113.8Nm), 1.5-लीटर डीजल इंजन (116PS/250Nm) और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120PS/172Nm) विकल्प मिलेंगे।
ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड MT, 6-स्पीड MT और 7-स्पीड DCT शामिल होंगे। इसमें एक और बड़ा अपग्रेड रियर डिस्क ब्रेक के रूप में आता है, जो अब तक केवल वेन्यू N- लाइन पर ही उपलब्ध हैं।
नई वेन्यू मौजूदा मॉडल से थोड़ी प्रीमियम होने की उम्मीद है, जिसकी कीमत 7.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।