कार चोरी होने से रोकने के लिए इस शख्स ने अपनाया सबसे अलग तरीका
आपने कार चोरी होने से बचाने के लिये लोगों को कई तरह की तरकीबें लगाते देखा होगा। कुछ लोग कार की सुरक्षा के लिये नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ अपने देशी जुगाड़ पर ही सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं। ऐसे ही एक अजीबो-गरीब जुगाड़ का मामला ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड से सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी कार की चोरी को रोकने के लिये उसे लिफ्ट पर उठा दिया।
ऐसे बचाई अपनी कार
ऑस्ट्रेलिया के इस शख्स ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया कि जब वे परिवार के साथ घूमकर घर लौटे तो उन्होंने अपनी फॉक्सवैगन पोलो में एक महिला को बैठे देखा, जो उसे चुराने की कोशिश कर रही थी। कई बार डराने के बाद भी जब वह चोर कार से बाहर नहीं निकली तो उन्होंने अपनी कार को वहीं खड़ी हुई फोर्कलिफ्ट मशीन से उपर उठा लिया। इसके बाद उस महिला चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कार चोरी से बचाने के लिये ये बातें रखें ध्यान
आप कार को कितनी भी तकनीक से लैस कर लें लेकिन चोरी के समय सब व्यर्थ साबित होती है। ऐसे में यहां आपको कुछ ऐसे उपाय मिलेंगे जिनकी वजह से आप अपनी कार को चोरों से बचा सकते हैं।
ज्यादा कारगर है पुराना टायर लॉक
कार चोरी रोकने के लिये कंपनियां कार की लाइव लोकेशन बताने के साथ-साथ उसके एक निश्चित स्थान से दूर होने पर फोन में अलर्ट भी देती हैं, लेकिन इन सब के बावजूद चोर कारों पर हाथ साफ कर जाते हैं। ऐसे में कार चोरी से बचाने में रामबाण साबित होता है टायर लॉक। यह सबसे भरोसेमंद और मजबूत एक्सेसरीज है। इसे काटने या तोड़ने में काफी समय लगता है, जिस कारण चोर ऐसी कार को चुराने की कोशिश नहीं करते।
स्टीयरिंग व्हील लॉकर और GPS ट्रैकर
दूसरा सबसे कारगर उपाय है स्टीयरिंग व्हील लॉकर। यह बाजार में आसानी से उपलब्ध है। चोरों से कार बचाने के लिए यह एक जबरदस्त चीज है। इससे कार का स्टीयरिंग जाम हो जाता है, जिससे कार के टायर को घुमाया नहीं जा सकता और इस लॉक को तोड़ना बेहद मुश्किल होता है। इसके अलावा आप कार में अलग से एक GPS ट्रैकर लगवा सकते हैं जिसका आसानी से पता न लगे। इससे चोरी होने पर भी कार पर नजर रहेगी।
इंजन बंद रखने की एक तरकीब जो केवल आपको पता हो
इन सब के अलावा आप कार में एक ऐसा उपाय करा सकते हैं, जो सिर्फ आपको पता हो। दरअसल इस तरीके को कहते हैं 'किल स्विच', यह कार के इंजन और इग्निशन के बीच लगाया जाता है। जब तक आप इसे ऑफ नहीं करते हैं तब तक यह कार के सभी इलेक्ट्रिक कनेक्शन बंद रखेगा, जिससे इंजन स्टार्ट नहीं होगा। हालांकि यह तभी तक कारगर है जब तक इसे ऑन-ऑफ करने का तरीका और जगह केवल आपको ही पता है।